जोधपुर। जोधपुर के एक प्राइवेट स्कूल में सर्दी के चलते दी गई छुट्टी के दौरान ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो (Porn videos in online class) चलने का मामला गरमाने लगा है। क्लास में अश्लील वीडियो का लिंक करने वाले छात्रों को सस्पेंड (Students suspended for linking obscene videos in class) करने के बाद पुलिस में शिकायत करने वाली महिला टीचर (Female teacher) को भी सस्पेंड कर दिया (The female teacher was also suspended) गया। मामला पिछले हफ्ते का है। क्लास में 100 बच्चे जुड़े थे।
स्कूल प्रशासन (School administration) ने मीडिया को बताया कि शिक्षिका के द्वारा शिकायत दर्ज कराने से स्कूल की साख खराब हुई है। साथ ही स्कूल प्रशासन ने टीचर्स पर ही आरोप लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया (The school administration accused the teachers and suspended them)।
टीचर की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकतों व कमेंट (Obscene acts and comments in online class) के बाद मेंटली स्ट्रेस में थी। उन्होंने सोमवार को स्कूल प्रशासन से पुलिस शिकायत करने की सूचना दी थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने टीचर को अपने स्तर पर शिकायत करने को कहा। इस पर टीचर ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मौखिक शिकायत दी।
इसके बाद स्कूल प्रशासन व प्रिंसिपल का व्यवहार ही बदल गया। गुरुवार को स्कूल प्रशासन ने दो टीचर को 15 दिन का सस्पेंशन पत्र थमा दिया। साथ ही लेटर में टीचर पर आरोप लगाए गए है कि उन्होंने स्कूल की साख खराब की है। साथ ही टीचर पर स्कूल में बच्चों को धमकाने का आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया।
क्या था मामला ?
पिछले सप्ताह 6 जनवरी से 13 जनवरी तक सर्दी तेज होने के कारण जिला कलेक्टर ने छूट्टी की घोषणा कर दी थी। छुट्टी होने पर स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी। बीआर बिड़ला स्कूल में भी टीचर्स ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की। इस दौरान 8 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास के दौरान 10 जनवरी को अश्लील मैसेज आने लगे और किसी ने स्क्रीन ऑन कर पोर्न वीडियो प्ले कर दिए। दूसरे दिन 11 जनवरी को भी ऑनलाइन क्लास में यही हुआ।
जिसके बाद महिला टीचर्स ने क्लास लेने से प्रिंसिपल को मना किया, लेकिन प्रिंसिपल ने फिर भी क्लास लेने का दबाव बनाया। तीसरे दिन 12 जनवरी को भी क्लास में ऐसा ही हुआ। इस पर सोमवार को जिन बच्चों पर शक था उनका मोबाइल उनके परिजनों से स्कूल में मंगवाया गया। स्कूल में जब मोबाइल चैक किया तो तब पता चला कि चार बच्चों ने ग्रुप बना कर यह हरकत की। इन आठवीं कक्षा के स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास का लिंक टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर कर दिया, उस ग्रुप से दूसरे लोग भी फेक आईडी से ऑनलाइन क्लास में एंटर हो गए और उन्होंने टीचर को अश्लील कमेंट किए।