in

कोटा के रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था होने लगी प्रभावित

Resident doctors of Kota are on indefinite strike, medical arrangements in the hospital started getting affected.

कोटा। कोटा में रेजिडेंट डॉक्टर (Resident doctor in Kota) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (on indefinite strike) चले गए हैं। 2 दिन पहले भी इन रेजिडेंट डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए अपने काम का बहिष्कार किया था। लेकिल अब रेजिडेंट्स ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है। संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी (MBS Hospital, New Medical College Hospital, Super Specialty) सहित कई बड़े अस्पतालों में हड़ताल के चलते चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होने लगी है।

मांगों को लेकर रेजिडेंट हैं हड़ताल पर
शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया था। इस दौरान रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आंदोलन कर हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। यह डॉक्टर्स सैलरी, स्टाइफंड, महिला रेजिडेंट्स सुरक्षा व रेजिडेंट्स हॉस्टल में समस्याओं की मांगों को लेकर एमबीएस हॉस्पिटल, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी सहित अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स आंदोलन की राह पर है।

यह भी पढ़े: एक ही कमरे में सो रही देवरानी जेठानी दो बच्चों संग फांसी के फंदे पर झूली, चारों की मौत,घटना से कांप उठा पूरा गांव

सीनियर डॉक्टर्स के भरोसे अस्पताल
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के हड़ताल (Residents doctors’ strike) पर चले जाने से संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल, न्यू मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में मरीजो और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की व्यवस्थाएं फिलहाल सीनियर डॉक्टर्स ने संभाली है। अस्पताल में पहुंच रहे रोगियों को रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल तेज सर्दी होने के चलते अस्पताल में रोगियों की संख्या कम है। मेडिकल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर रोगियों का इलाज कर रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन से लगातार बातचीत की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sister-in-law and sister-in-law, who were sleeping in the same room, hanged themselves along with two children, all four died, the entire village shuddered due to the incident.

एक ही कमरे में सो रही देवरानी जेठानी दो बच्चों संग फांसी के फंदे पर झूली, चारों की मौत,घटना से कांप उठा पूरा गांव

All parties should get timely justice in the temple of justice - CM Bhajanlal

न्याय के मंदिर में सभी पक्षकारों को समय पर न्याय मिलना चाहिए – CM भजनलाल