in ,

बूंदी पुलिस ने जुआ खेलते 8 जुआरी पकड़े, 1 लाख 32 हजार 690 रुपये किये बरामद

Bundi police caught 8 gamblers while gambling, recovered Rs 1 lakh 32 thousand 690

बूंदी। जिले के देईखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ कार्यवाही (Action against illegal gambling) करते हुए आठ जनों को 1 लाख 32 हजार 690 रुपये के साथ गिरफ्तार किया (Eight people arrested with Rs 1 lakh 32 thousand 690) है।

थानाधिकारी चन्द्रमानसिंह ने बताया कि दौराने गस्त व अवैध कार्य चौकिंग गस्त करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर माखीदा रोड पर जय अम्बे ढाबा से पहले माखीदा माल मे साहबलाल मीणा के खेत पर लगी डी.पी. के पास नहर के रास्ते मे सांकेतिक स्थान पर पहुंचकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेलते मिले। उक्त व्यक्तियो का सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो का दाव लगा कर हार जीत का खेल खेल रहे थे।

जिस पर कार्यवाही करते हुए जुगलकिशोर निवासी खण्डार सवाई माधोपुर, बलराम निवासी रोडावद सवाईमाधोपुर, हेमन्त निवासी इटावा कोटा, ओमप्रकाश निवासी कालूपुरा सीसवाली बांरा, बच्छराज निवासी नोनेरा कोटा, आशिक हुसैन निवासी गुलाबपुरा सीसवाली बांरा, भगवानदास निवासी इटावा कोटा, लोकेश निवासी कुशिया सीसवाली बांरा ताश पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिले।

यह भी पढ़े: बूंदी : वन कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट, राजकिय वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, 150 के खिलाफ मामला दर्ज

जिनके पास से जुआ रकम 1,32,690 रूपये व 52 ताश के पत्तो को बरामद किया गया। जिस पर प्रकरण धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sitarampura sarpanch and broker arrested red handed while taking bribe of Rs 1 lakh 80 thousand

टोंक : सीतारामपुरा सरपंच और दलाल 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Shock to BJP in Srikaranpur, Rupinder Singh Kunnar wins, minister's bet also fails! Congress is proud of the result

श्रीकरणपुर में भाजपा को झटका, रुपिंदर सिंह कुन्नर जीते, मंत्री वाला दांव भी फेल! नतीजे से कांग्रेस हुई गदगद