राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा अस्पताल पहुंच गए और वहां वो गन्दगी देखकर भड़क उठे। इतना ही नही टॉयलेट गंदा देखकर सरकारी मशीनरी पर भड़के विधायक खुद ही टॉयलेट साफ करने लग गए। इसके बाद उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते कहा कि या तो 10 दिन के भीतर खुद में सुधार लाएं या नई जगह ढूंढ़ लें।
मंगलवार को बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अस्पताल में चिकित्सकों के कमरों पर ताला लटका हुआ मिला तो विधायक टांकडा ने नाराजगी जताई। विधायक टांकडा ने इस नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा 10 दिनों में सुधार किया जाए वरना सरकारी कर्मचारी नई जगह ढूंढ लें। बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा मंगलवार को उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों के कमरों पर ताला लटका हुआ मिला। विधायक ने इस पर नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा 10 दिनों में सुधार किया जाए वरना कर्मचारी नई जगह ढूंढ लें।