in

पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही तोड़ा युद्धविराम, कश्मीर- श्रीनगर में फिर ड्रोन हमले और गोलाबारी

Pakistan broke the ceasefire in just 3 hours, drone attacks and shelling again in Kashmir-Srinagar

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे थम गया। जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसाने वाली गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पड़ोसी मुल्क ने महज तीन घंटे में ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। श्रीनगर में 4-5 धमाकों की आवाज सुनी गई है, इसकी जानकारी खुद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी। वहीं, पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है। उधमपुर में भी धमाके की आवाज सुनी गई है।

अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा तोपखाने से गोलाबारी की गई है। वहीं, बारामुला में एक ड्रोन से अटैक हुआ है, पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। वहीं, भारतीय सेनाओं को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने बीएसएफ को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। इन घटनाओं के बाद जम्मू के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट कर दिया गया है, बारामुला में भी ब्लैकआउट किया गया है। श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल की गई है। इसके अलावा राजस्थान के पोकरण में भारी संख्या में ड्रोन आ रहे हैं, हालांकि, डिफेंस सिस्टम इन्हें नष्ट कर रहा है। राजौरी में भी गोलीबारी की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ेपोकरण में ड्रोन हमला, भारत ने मार गिराए ड्रोन; राजस्थान के बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट और MBBS एग्जाम स्थगित

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Drone attack in Pokhran, India shot down the drones; Blackout in border districts of Rajasthan and MBBS exams postponed

पोकरण में ड्रोन हमला, भारत ने मार गिराए ड्रोन; राजस्थान के बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट और MBBS एग्जाम स्थगित

There was a fight over payment at the Dhaba, the police team was attacked, 5 people including ASI were injured

ढाबे पर भुगतान को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत 5 चोटिल