छठ महापर्व (Chhath festival) से पहले सर्राफा बाजार (Sarafa Market) में तेजी देखने को मिली है। यूपी के Varanasi में बुधवार 15 नवम्बर को सोने की कीमत 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। वहीं बात यदि चांदी की करें तो उसकी कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में चांदी का भाव 75,400 रुपये प्रति किलो रहा।बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।
सर्राफा बाजार में 15 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (price of 10 grams gold) 100 रुपये उछाल के बाद 55700 रुपये हो गई। वहीं 14 नवम्बर को इसकी कीमत 55600 रुपये थी। इसके पहले 13 नवम्बर को इसका भाव 55700 रुपये था। वहीं 12 और 11 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी। 10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था। वहीं 9 नवम्बर को इसकी कीमत 56250 रुपये थी। इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 54400 रुपये था।
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछलकर 59,210 रुपये हो गई। वहीं 14 नवम्बर को इसका भाव 59,100 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की दिवाली के बाद अब छठ फिर वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सोने चांदी के कीमतों (gold silver prices) में उतार चढ़ाव का दौर बने रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी बोले- मुझे भाया का इलाज करने भेजा है, गाड़ी में बैठे-बैठे सोचा उनकी दोनों टांगे तोड़नी पड़ेगी
सोने (Gold) से इतर बात चांदी के कीमत (price of silver) की करें तो बुधवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया। बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) 75400 रुपये प्रति किलो था। वहीं 14 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी। इसके पहले 13 नवम्बर को इसका भाव 76,000 रुपये था। वहीं 12 नवम्बर को इसकी कीमत 77,000 रुपये थी। 11 नवम्बर को भी इसका यही भाव था। इसके पहले 10 नवम्बर को इसकी कीमत 76,200 रुपये थी। वहीं 9 नवम्बर को इसका भाव 76500 रुपये था। इसके पहले 8 नवम्बर को इसकी कीमत 77,500 रुपये थी।