in

अंतरिक्ष से कैसा दिखा दिवाली का नज़ारा, Video-

अंतरिक्ष से कैसा दिखा दिवाली का नज़ारा, Video-

भारतीय संस्कृति (Indian Culture) जितनी सुंदर है, उससे ज्यादा खूबसूरत हैं इससे जुड़े हुए तीज-त्योहार। कभी रंगों से सराबोर होकर लोग खुशियां मनाते हैं तो कभी ऐसा भी होता है कि दीपक और लाइट्स लगाकर लोग उजाला बिखेरते हैं। दीपावली (Deepawali) का सुंदर त्योहार जब आता है तो करीब 10 दिनों तक आपको हर तरफ जगमगाती हुई लाइट्स ही दिखाई देंगी। कई बार तो आप ये सुंदरता देखकर यूं ही रोमांचित हो जाते हैं।

दीपावली (Deepawali) है ही इतना सुंदर फेस्टिवल कि पल भर को तो आपको लगेगा मानो तारे ही जमीन पर उतर आए हों। चलिए आपको इस दिन के सुंदर नजारे की सैर अंतरिक्ष से भी कराते हैं। साल 2017 में दीपावली (Deepawali) का नजारा स्पेस से रिकॉर्ड किया गया था, जिसका वीडियो एक बार फिर दिवाली के मौके पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए धरती रंग-बिरंगी लाइट्स में कितनी सुंदर सजी-धजी लग रही है।

स्पेस स्टेशन (Space Station) से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें चमक उठेंगी। ये एक टाइम लैप्स वीडियो (Time Lapse Video) है, जिसे शेयर करते हुए बताया गया कि ये रोशनी के त्योहार का नजारा है, जो स्पेस से रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो (Video) में शहरों में सजी हुई लाइट्स हैं, जो सितारों और आकाशगंगाओं (galaxies) की तरह चमकती हुई दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो इतना अद्भुत है कि आप बार-बार इसे देखना चाहेंगे।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ESA_EO नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को थॉम एस्ट्रो @Thom_astro नाम के एस्ट्रोनॉट ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो को करीब 2 लाख लोगों ने देखा है और बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

उदयपुर में असम के राज्यपाल कटारिया कि एंट्री पर कांग्रेस हमलावर, चुनाव आयोग को से कि शिकायत

उदयपुर में असम के राज्यपाल कटारिया कि एंट्री पर कांग्रेस हमलावर, चुनाव आयोग से कि शिकायत

Fatal attack on player Lal Bairava, saved his life by hiding, case registered against Congress candidate

खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला, छुपकर बचाई जान, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज