सोशल मीडिया (Social Media) पर आज कल कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाते हैं। इस ही तरह का एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें एक शख्स को मिल्कशेक ऑर्डर (Milkshake Order) करने के बदले पेशाब से भरा गिलास मिला। Fox 59 के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले कॉलेब वुड्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में फूड डिलीवरी एप से फ्राइज और मिल्कशेक का ऑर्डर दिया। उसने अपने मिल्कशेक (Milkshake) का एक घूंट पीने के लिए एक स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया और तभी उसे एहसास हुआ कि उसने तो पेशाब पी लिया।
अपने एक बयान में वुड्स ने बताया कि, जब मैंने डिलीवरी के बाद अपना खाना खाना शुरू किया, तो मैंने अपने कप में एक स्ट्रॉ डाला और एक घूंट पी लिया। मुझे जल्द ही पता चला कि मुझे जो कप ऑर्डर में आया था वह मिल्कशेक नहीं बल्कि पेशाब था (It was not milkshake but urine)।
निराश होकर वुड्स ने फूड राइडर को कॉल लगाया और उसे मिल्कशेक (Milkshake) के बदले पेशाब का कप देने के लिए डांटा। राइडर ने कहा कि वह दो स्टायरोफोम कपों में भ्रमित हो गया था। राइडर ने जो बात वुड्स को बताई वह बेहद चौंकाने वाली थी। राइडर ने बताया कि वह लंबे समय तक काम करता रहा इसलिए बाथरूम के लिए ब्रेक नहीं मिला। इसलिए वह अपनी कार में डिस्पोजेबल कप (disposable cup) में पेशाब कर दिया।
इस घटना के बाद वुड्स रिफंड के लिए फुड डिलीवरी एप से संपर्क किया। कंपनी को उससे संपर्क करने में चार दिन लग गए। अपने एक्सपीरियंस के बारे में साझा करते हुए वुड्स ने कहा कि, उन्होंने खाने के पूरे पैसे वापस कर दिए, मगर उन्होंने डिलीवरी चार्ज और मेरे द्वारा दी गई टिप वापस नहीं की। रिपोर्ट्स के अनुसार बाद में फूड डिलीवरी एप (food delivery app) ने इस घटना पर एक बयान जारी किया और कहा कि कंपनी ने डिलीवरी वर्कर के साथ करार को खत्म कर लिया है।