उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के महोबा (Mhoba) में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता-पुत्र ने सरेबाजार की ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक परिवार के चार सदस्यो समेत 11 लोग घायल (11 people including four members of a family injured in firing) हो गए। साथ ही बाजार में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर असलहे बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पनवाड़ी के बैंदों गांव में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि बेटी डिग्री की छात्रा है, जिसे दबंग युवक छींटाकशी कर परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत करने पर आरोपी का परिवार आगबबूला हो गया और फायर गोली चला दी। विरोध करने पर आरोपी पुत्र और उसके पिता ने भी फायरिंग शुरू कर दी (On protesting, the accused son and his father also started firing)।
यह भी पढ़ें: पति को था शक, DNA टेस्ट ने बचाई शादी, पर फिर भी खुला राज
गोली लगने से जगदीश नारायण तिवारी, विमलेंद्र तिवारी, वंदना, प्रभादेवी के अलावा राहगीर रानी, सुशीला सगुन, व्यापारी अरमान खान, दस साल का पार्थ आठ साल का हर्ष और नौ साल का कृष्णा घायल हो गए। दबंगों के इस दुस्साहस से लोग घरों में घुस गए और अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दबंगों को गिरफतार कर लिया।
एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दो परिवारों में पुराना विवाद चल रहा था। जिसके बाद युवक बाहर चला गया था। आज वह दोबारा वहां पहुंचा। लाइसेंसी बंदूक से युवक के पिता की ओर से दो राउंड फायरिंग किए जाने की जानकारी मिली है। मौके पर जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई हैं। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।