in

Operation Sindoor Briefing: विंग कमांडर व्योमिका सिंह की चेतावनी, Pakistan ने हरकत की तो भारत देगा जवाब

High alert in Rajasthan after air strike, 4 flights including one international flight from Jaipur cancelled, schools closed in 3 districts

नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्रबल और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सीधे-सीधे चेतावनी भी दे दी।

इस प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया था कि भारत के खिलाफ आगे भी हमला हो सकात है, इन्हें रोकना और इनसे निपटना बेहद जरूरी समझा गया। आज सुबह जैसे कि आपको पता है कि भारत ने इस तरह के सीमापार हमलों का जवाब देने और रोकने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया है। ये कार्रवाई बेहद नपी-तुली, गैर-उकसावे वाली, आनुपातिक और जिम्मेदारी पूर्ण है। ये आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले संभावित आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है।

इसके बाद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि छह से सात मई 2025 की रात 1.05 से डेढ़ बजे के बीच भारतीय सशस्त्रबलों द्वारा अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में नौ आतंकी कैंपों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से बर्बाद किया गया। पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां आतंकियों की नियुक्तियों से लेकर ट्रेनिंग का भी केंद्र था, यहां शीर्ष आतंकी आते थे। मैं बताना चाहती हूं कि हमले में सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है और अभी तक किसी भी नागरिक क्षति की रिपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़े: एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, जयपुर से एक इंटरनेशनल सहित 4 फ्लाइट्स रद्द, 3 जिलों में स्कूल बंद

इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग के अंत में पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि हम पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भविष्य में किसी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई करेगा तो भारतीय सेना उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

High alert in Rajasthan after air strike, 4 flights including one international flight from Jaipur cancelled, schools closed in 3 districts

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, जयपुर से एक इंटरनेशनल सहित 4 फ्लाइट्स रद्द, 3 जिलों में स्कूल बंद

It would have been better if I had also died... Masood Azhar said on the death of 10 members of his family in Operation Sindoor

Operation Sindoor में Masood Azhar के 10 रिश्तेदार मारे गए, बोला- मैं भी मर जाता तो अच्छा था