in ,

बूंदीःअडानी विल्‍मर फेक्‍ट्री में हुआ आंतरिक ब्‍लास्‍ट, सायरन बजते ही मुस्तैदी से पहुंचा पुलिस- प्रशासन

Bundi: Internal blast took place in Adani Wilmar factory, police and administration reached immediately after the siren sounded

बूंदी में हुई सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल, आज रात 11 बजे होगा ब्‍लैकआउट

बूंदी। सिलोर रोड़ के पास अडानी विल्‍मर फेक्‍ट्री में बुधवार को आंतरिक ब्‍लास्‍ट की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, एंबुलेंस फायर ब्रिगेड, चिकित्सा टीम और क्विक रेस्पांस टीम के साथ ही सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंचें।

घायलों को तत्काल स्ट्रेचर पर प्राथमिक उपचार करते हुए एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा इमरजेंसी वार्डों में चिकित्सा मुहैया कराई गई। बुधवार को हुआ यह पूरा घटनाक्रम देश भर के साथ बूंदी में भी हुई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का अभ्यास था।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बुधवार 7 मई, को जिले में सिविल डिफेंस अभ्यास (मॉक ड्रिल)किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कंट्रोल रूम से तत्काल सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं आवश्यक सेवाओं वाले विभागों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे । जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा, के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे राहत दलों ने कार्यवाही में तत्परता दिखाई।

जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस मय चिकित्सा कर्मियों की टीम आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए एम्बुलेंस से ज़िला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

प्रशासनिक और पुलिस बल की भागीदारी

जिला पुलिस की क्विक रेस्पांस टीम, सामान्य पुलिस दल, महिला पुलिस दल, सिविल डिफेंस टीम वॉलिंटियर्स पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर घायल एवं हताहतों को सहायता प्रदान करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम की। अग्निशमन दल के सदस्य अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग को बुझाया गया।

इस दौरान अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (महिला अनुसंधान सेल) जसवीर मीणा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अरूण कुमार, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.ओपी सामर सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़े: Operation Sindoor में Masood Azhar के 10 रिश्तेदार मारे गए, बोला- मैं भी मर जाता तो अच्छा था

जिला प्रशासन की अपील,आज रात 11 बजे ब्लैकआउट अलर्ट

आज रात 11 बजे नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे ब्‍लैकआउट के दौरान सभी स्‍वैच्‍छापूर्वक अपने घरों की लाइटें व प्रकाशीय उपकरण 15 मिनट के लिए बंद रखे। इस दौरान तीन बार सायरन बजेगा, जिसकी कुल अवधि दो मिनट रहेगी। सभी बूंदीवासी इसमें सहयोग करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

It would have been better if I had also died... Masood Azhar said on the death of 10 members of his family in Operation Sindoor

Operation Sindoor में Masood Azhar के 10 रिश्तेदार मारे गए, बोला- मैं भी मर जाता तो अच्छा था

A tractor trolley full of wedding party overturned, five people including a girl and four women died, one and a half dozen injured

बारातियो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक बालिका और चार महिलाओं सहित पांच की मौत,डेढ़ दर्जन घायल