in , ,

सोने की कीमत 99,100, चांदी 98 हजार रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार कर गई

The price of gold crossed the figure of 99,100 rupees and silver crossed the figure of 98 thousand rupees per kg

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर जहां 99 हजार 100 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत 98 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दोनों देशों के बीच अगर इसी तरह के हालत रहे। सोने और चांदी दोनों की कीमत में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 99 हजार 100 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 92 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 79 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 63 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524I हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

कीमत को क्रॉस चेक करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

यह भी पढ़े: क्या गोल्ड या स्टॉक अगले तीन वर्षों में अधिक लाभ देंगे?

कैश पेमेंट न करें, बिल लें

सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह (UPI ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A tractor trolley full of wedding party overturned, five people including a girl and four women died, one and a half dozen injured

बारातियो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक बालिका और चार महिलाओं सहित पांच की मौत,डेढ़ दर्जन घायल

Leave of employees in roadways cancelled, orders not to leave headquarters

रोडवेज में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश