in

उदयपुर कलेक्टर ने घर-घर जाकर लोगों से जाना पानी पूरा आ रहा या नहीं?, अधिकारियों को दी चेतावनी

Udaipur Collector went door-to-door to ask people whether water was coming in full or not, warned officials

झीलों की नगरी उदयपुर (lakes city udaipur) जहां पानी की प्रचुर मात्रा है लेकिन फिर भी हर साल कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। साथ ही अधिकारियों द्वारा सही से जवाब नहीं देने के भी आरोप लगाए जाते हैं। इसको लेकर आज उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल (Udaipur District Collector Arvind Poswal) ने शहर में घूमकर जलापूर्ति के लिए लोगों से बात की (Roamed around the city and talked to people about water supply)। यही नहीं अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर गर्मियों के इन दिनों में किसी ने फोन बंद किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को गर्मी मौसम को देखते हुए बिजली-पानी और सड़क सुविधा को लेकर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बिजली निगम के अधिकारियों ने कहा कि उदयपुर में 9 लाख 22 हजार 180 विद्युत उपभोक्ता हैं, इनमें 7.5 लाख घरेलू, 80 हजार कृषि, 13 हजार औद्योगिक, शेष 84 हजार अघरेलू और अन्य कनेक्शन हैं।

जिले की दैनिक विद्युत खपत औसतन गर्मी के मौसम में 85 लाख यूनिट (करीब 354 मेगावाट) रहती है, लेकिन इस बार बढ़कर करीब 100 लाख यूनिट (417 मेगावाट) हो गई है। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कंटीजेंन्सी मद में स्वीकृत 5 कार्य में से 4 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिनके अंतर्गत एक नलकूप का निर्माण, पंपसेट/पैनल आदि बदलने का कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्र में 94 आबादियों में 131 टैंकर ट्रिप सहित अलग-अलग जगहों पर सप्लाई की जा रही है।

शहर में पानी की समस्या को जानने फील्ड में कलेक्टर
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शहर में पानी की समस्या को लेकर दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर आमजन से पूछा कि-पानी पूरा आ रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी भी दी।

यह भी पढ़े : लिफ्ट की चेन टूटी,1785 फीट गहरी खदान फंसे 15 अधिकारी निकाले, एक की मौत, 4 गंभीर घायल

वहीं, अक्सर देखा गया है कि परेशानी में कोई इन विभागों में फोन करता है तो कर्मचारियों द्वारा सही जवाब भी नहीं दिया जाता है। इस परेशानी को लेकर जिला कलक्टर ने बिजली, पानी सहित सभी आमजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका उचित समाधान करें और आमजन को संतोषप्रद जवाब दें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का फोन स्वीच ऑफ रहने या संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने की शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Lift chain broken, officers trapped in 1785 feet deep mine rescued, one dead, 4 seriously injured

लिफ्ट की चेन टूटी,1785 फीट गहरी खदान फंसे 15 अधिकारी निकाले, एक की मौत, 4 गंभीर घायल

Environmental clearance to mines after documents are verified, Form 2 should be uploaded on the environment portal by May 31 - Anandi

दस्तावेजों की जांच शुदा माइंस को पर्यावरणीय स्वीकृति, 31 मई तक परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड कराएं- आनन्दी