in ,

उदयपुर में सुंदर सिंह भंडारी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, बूंदी के कुंज बिहारी बिल्‍या सम्मानित

Sundar Singh Bhandari and Dr. Shyama Prasad Mukherjee were remembered in Udaipur, Kunj Bihari Billa of Bundi was honored

उदयपुर/बूंदी। रविवार को उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल में श्री सुंदर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. सुंदर सिंह भंडारी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक व्याख्यान माला और विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बूंदी जिले के जनसंघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी बिल्‍या को विशिष्टजन सम्मान से नवाजा गया।

कुंज बिहारी बिल्‍या को मिला सम्मान

बूंदी के कुंज बिहारी बिल्‍या को यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ प्रचारक नंदलालजी बाबाजी, और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा प्रदान किया गया।

गणपत बांठिया ने किया सुंदर सिंह भंडारी को याद

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान स्व. सुंदर सिंह भंडारी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। बांठिया ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, जिन्होंने पार्टी के कई प्रमुख पदों पर काम किया और भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उन्हें बिहार और गुजरात का राज्यपाल भी बनाया गया था।

बांठिया ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में निकाली गई रथ यात्रा के भी वे मुख्य रणनीतिकार थे। उन्होंने भंडारी को सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले और संगठन के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया। बांठिया ने कहा कि उनके पिताजी, जनसेवक और पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया, सुंदर सिंह भंडारी को हमेशा अपना गुरु मानते थे। बांठिया ने भंडारी को कार्यकर्ताओं के सामने सरलता, सहनशीलता और मितव्ययता का उदाहरण प्रस्तुत करने वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने भंडारी को नरम दिल इंसान और अनुशासित पार्टी की छवि बनाए रखने वाला नेता बताया, जिन्होंने कार्यकर्ताओं से जीवन शैली की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया।

विशिष्टजन सम्मान समारोह में कई हस्तियां हुईं सम्मानित

गणपत बांठिया ने इसके बाद श्री सुंदर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया, मुख्य वक्ता नंदलालजी बाबाजी और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा 18 विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े: बूंदी जिला कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न, अक्षय हाड़ा बने जिलाध्यक्ष

सम्मानित होने वालों में ये शामिल थे

मोहनलाल छीपा उदयपुर, रोशन लाल जैन उदयपुर, लोकेश सिंह शेखावत जोधपुर, डॉ. उमाशंकर शर्मा उदयपुर, अमरसिंह सांखला उदयपुर, मोहनराम चौधरी नागौर, ओमप्रकाश सारास्वत चुरू, जगदीशप्रसाद शर्मा ‘पिलानी’ झुंझुनु, द्वारकाप्रसाद पालीवाल चित्तौड़गढ़, ओमप्रकाश पालीवाल बांसवाड़ा, सुभाषचन्द बहेड़िया भीलवाड़ा, ताराचन्द सारास्वत बीकानेर, कुन्ज बिहारी बिल्या बूंदी, निर्मल कुमार सकलेचा झालावाड़, घनश्याम तिवाड़ी जयपुर, सत्यनारायण गुप्ता झालावाड़, कैलाशचन्द्र शर्मा जयपुर व श्रीमती सुमन श्रृंगी कोटा को विशिष्टजन सम्मान से सम्मानित किया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi District Kabaddi Association elections concluded, Akshay Hada became the District President

बूंदी जिला कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न, अक्षय हाड़ा बने जिलाध्यक्ष

More than 100 subdivisions may be abolished in Rajasthan, emphasis on minimum government, maximum governance

राजस्थान में 100 से अधिक उपखंड हो सकते हैं खत्म, मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर जोर