in

बनास नदी में मोटरसाइकिल सहित बहें दो भाई, एक को बचाया, दूसरे की तलाश में SDRF का रेस्क्यू जारी

Two brothers washed away with motorcycle in Banas river, one saved, SDRF rescue continues in search of the other.

टोंक (शिवराज बारवाल मीना)। टोंक जिले के सदर टोंक थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, जब बनास नदी के रपटे को पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना में एक भाई को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि दूसरे भाई का अब भी कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सदर टोंक थाना पुलिस, पीपलू पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप और बरौनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह बनेठा थाना क्षेत्र निवासी रोडूलाल माली के पुत्र भंवरलाल (60) और नाथूलाल (54), दोनों सगे भाई एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनेठा से शिवाड़ जा रहे थे।

बनास नदी के रपटे पर पानी का बहाव अत्यधिक तेज था, जिसके कारण मोटरसाइकिल फिसलने लगी। दोनों भाई पानी के तेज बहाव में बहने लगे। पास खड़े ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बड़े भाई भंवरलाल माली को डूबने से पहले ही बचा लिया, लेकिन नाथूलाल माली मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गया (The motorcycle was washed away in the water)।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF

पुलिस ने तुरंत SDRF की टीम को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। नाथूलाल की तलाश में एसडीआरएफ की टीम दिनभर मेहनत करती रही, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़े : बड़ा नयागांव की नहर से मगरमच्छ का रेस्क्यू, ग्रामीणों में दहशत, टीम ने सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ा

ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही बारिश के चलते बनास नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है, जिससे ऐसे हादसों की आशंका और भी बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाली नदियों और रपटों से बचकर रहें और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rescue of crocodile from the canal of Badanayagaon, panic among the villagers, the team released it safely in Chambal river.

बड़ा नयागांव की नहर से मगरमच्छ का रेस्क्यू, ग्रामीणों में दहशत, टीम ने सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ा

Big success: Robber bride absconding for 18 months, two brokers arrested, reward declared on all three

बड़ी कामयाबी : 18 माह से फरार लुटेरी दुल्हन सहित दो दलाल गिरफ्तार, तीनों पर था इनाम घोषित