in ,

राज बदल गया, 10 दिन मे सुधरें सरकारी कर्मचारी वरना ढूंढे कोई और जगह

The rule has changed, government employees should improve in 10 days otherwise look somewhere else

राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा अस्पताल पहुंच गए और वहां वो गन्दगी देखकर भड़क उठे। इतना ही नही टॉयलेट गंदा देखकर सरकारी मशीनरी पर भड़के विधायक खुद ही टॉयलेट साफ करने लग गए। इसके बाद उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते कहा कि या तो 10 दिन के भीतर खुद में सुधार लाएं या नई जगह ढूंढ़ लें।

मंगलवार को बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अस्पताल में चिकित्सकों के कमरों पर ताला लटका हुआ मिला तो विधायक टांकडा ने नाराजगी जताई। विधायक टांकडा ने इस नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा 10 दिनों में सुधार किया जाए वरना सरकारी कर्मचारी नई जगह ढूंढ लें। बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा मंगलवार को उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों के कमरों पर ताला लटका हुआ मिला। विधायक ने इस पर नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा 10 दिनों में सुधार किया जाए वरना कर्मचारी नई जगह ढूंढ लें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tug of war going on for the post of CM in these three states

इन तीन राज्यो मे सीएम पद के चेहरो पर जारी रस्साकशी

Widespread impact in Rajasthan - Markets, schools, colleges all closed in protest against Gogamodi's murder.

राजस्थान में व्यापक असर- गोगामोड़ी की हत्या के विरोध में बाजार, स्कूल, कॉलेज सब बंद