in ,

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रही राहत – Deputy CM डॉ. बैरवा

The person sitting at the last position is getting relief from the schemes of the Central Government - Deputy CM Dr. Bairwa

बूंदी। उप मुख्यमुंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा (Deputy Chief Minister Dr. Prem Chand Bairwa) ने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याण्कारी योजनाओं का अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर राहत देने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। डॉ. बैरवा रविवार को यहां बूंदी बाईपास रोड़ स्थित रामदेवजी मंदिर एवं छात्रावास में आयोजित 28वां बैरवा दिवस समारोह, महर्षि बालीनाथ जयंती एवं सम्मान समारोह (Bairava Day Celebration, Maharishi Balinath Jayanti and Honor Ceremony) को सम्बोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। प्रदेश प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरो में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से बडी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरूरीतियों को मिटाते हुए समाज को आगे बढाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर काम के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

समारोह में राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य प्रभुदयाल लोरतिया, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश फौजी, राष्ट्रीय मंत्री लक्ष्मण बैरवा, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बजरंग लाल आर्य, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष जयकुमार बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम शंकर बैरवा, छात्रावास प्रभारी उमेश आर्य, दिनेश लोरतिया, महासचिव शंकर लाल बैरवा, प्रांतीय संगठन मंत्री हरजी लाल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवलाल फौजी, प्रकाश बैरवा, गिरिराज बैरवा, रामसहाय कांटेवाला, राजूलाल ठेकेदार, कस्तूरी बाई वार्ड पार्षद, सुनीता बाई वार्ड पार्षद, रामदेव बैरवा, जितेंद्र कुमार जारवाल ,नाथूलाल बैरवा, डॉ. भोजराज बैरवा,दीपक जोनवाल आदि मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का बूंदी प्रवास के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। हिण्डोली मोड पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस दौरान हिंडोली पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, उपप्रधान ईश्वर सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैरवा समाज प्रभु दयाल लोरतिया, सी पी गुंजल, अनिल जैन, महेश सोनी, रमेश सैनी, नीतीश खटोड, भेरू प्रकाश ,महेश सोनी, महिपाल सिंह रेशंदा, विजयपाल एवं कर्मचारी संगठन के दिनेश दाधीच, कैलाश सिंह, हेमराज चौधरी, राजेंद्र निर्मल आदि द्वारा उपमुख्यमंत्री माल्यार्पण से स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री का गुमानपुरा कांटा कोटा रोड पर भी स्वागत किया गया।


श्रीचावल उद्योग संघ ने डिप्टी सीएम का स्वागत कर समस्याओं का सोपा ज्ञापन
बूंदी। बैरवा समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा का बायपास रोड स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर श्रीचावल उद्योग संघ की ओर से उपमुख्यमंत्री बेरवा का स्वागत किया और चावल उद्योग संबंधित समस्याओं का ज्ञापन भी सोपा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि बूंदी का चावल विदेश में एक्सपोर्ट होता है जो भी समस्या आ रही है उनके शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान चावल संघ अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष शिव तोतला, संजय मंवडोरा, अरुण नोसन्दा, योगेंद्र जैन, शशि शर्मा, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, गोविंद मंवडोरा, अभिषेक जैन, अनिल जैन, आदेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को समस्याओ से कराया रूबरू
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का रविवार को कोटा जाते समय तालेड़ा बायपास पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी पवन धाकड़ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपमुख्यमंत्री को क्षैत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

यह भी पढ़े: भजन लाल सरकार ने किया 42 DOPT कर्मचारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

इस दौरान मंडल किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेन्द्र चौधरी, महामंत्री मोहित बिरला, मोहन मेघवंशी, मनोज जैन, तालेड़ा शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, एससी मोर्चा मंडल अध्य्क्ष सत्यनारायण बैरवा, रामध्याल चौधरी, महावीर ऐरवाल, किशन शर्मा, अंकित शर्मा, रामदयाल मालव, राधेश्याम, जितेंद्र जैन, मनोज जैन ने खेल मैदान व विद्युत के तारों को ऊंचा करने की मांग का ज्ञापन दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

107 honored at state level Kahar Samaj talent, Bhamashah felicitation ceremony

राज्य स्तरीय कहार समाज प्रतिभा, भामाशाह सम्मान समारोह में 107 को नवाज़ा

For social democracy, the person from the last line will have to be brought forward - Birla

सामाजिक लोकतंत्र के लिए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाना होगा -बिरला