Jaipur: राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) पर तीखा हमला बोलते हुए एक सनसनीखेज दावा किया है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुद मुख्यमंत्री को धक्का दिया है।
डोटासरा ने इस घटनाक्रम को लेकर राज्य की नौकरशाही पर सवाल उठाए और कहा, “ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। अगर एक अधिकारी मुख्यमंत्री को धक्का दे सकता है, तो इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
डोटासरा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट X पर साझा किया, जिसमें वह एक जनसभा में बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए विपक्ष के नेता टीकाराम जूली से कहा, “अगर आप मुख्यमंत्री से मिलने जाएं तो पूछिएगा कि उन्हें अधिकारी ने धक्का मारा या उन्होंने अधिकारी को?”
उन्होंने तंज करते हुए आगे कहा, “अगर वाकई मुख्यमंत्री को धक्का मारा गया है, तो हम उनके साथ हैं। हमें यह नारा लगाना पड़ेगा – मुख्यमंत्री जी, आप संघर्ष करो, कांग्रेस आपके साथ है।”
“ऐसी सरकार पहले नहीं देखी”: डोटासरा
डोटासरा ने राज्य सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी ‘बर्बादी वाली सरकार’ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस अधिकारी की बात हो रही है, वह अभी भी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में कार्यरत है।
बीजेपी का पलटवार: “मानसिक संतुलन खो चुके हैं डोटासरा”
डोटासरा के बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। BJP के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि “डोटासरा का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वह सिर्फ कांग्रेस के बाकी नेताओं से ज़्यादा बयानबाज़ी करके खुद को आगे दिखाना चाहते हैं।” भारद्वाज ने डोटासरा को संयम बरतने और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचने की सलाह दी।