in

Rajasthan – इस दिन के बाद फिर प्रकोप बरसाने लौटेगा मानसून

Rajasthan - इस दिन के बाद फिर प्रकोप बरसाने लौटेगा मानसून

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जोधपुर, टोंक और अजमेर (Ajmer) जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार से बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन एक हफ्ते के बाद फिर से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

अगले 7 दिन बारिश में कमी, फिर लौटेगा मानसून का प्रकोप

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सात दिनों तक बारिश की तीव्रता में थोड़ी गिरावट आएगी। वर्तमान में पूर्वी राजस्थान पर बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे बारिश की गतिविधियों में अस्थायी विराम देखा जा सकता है। हालांकि, सप्ताह के अंत तक एक बार फिर गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पुनः भारी बारिश हो सकती है।

जोधपुर और अजमेर में रिकॉर्ड बारिश

शनिवार को जोधपुर के बालेसर क्षेत्र में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो प्रदेश में सबसे अधिक रही। इसके अलावा:

  • सेखला (जोधपुर): 110 मिमी
  • जोधपुर शहर: 98.8 मिमी
  • अजमेर: 143 मिमी

इस भारी बारिश ने सड़कों से लेकर खेतों तक जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है।

टोंक में बाढ़ जैसे हालात, फसलें बर्बाद

टोंक जिले में बारिश ने तबाही मचा दी है। नया गांव तालाब के ओवरफ्लो होने से आसपास की कॉलोनियों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में लोग पिछले दो दिनों से घरों में ही फंसे हुए हैं। ओवरब्रिज के नीचे भरे पानी से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे लाखों का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का आपसी संपर्क टूट गया है, जिससे गांवों का मुख्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The officer pushed the CM, the politics of the state heated up after Dotasara's claim

CM को अधिकारी ने दिया धक्का, डोटासरा के दावे के बाद प्रदेश की राजनीती गर्म

किसान ने धान छोड़ के उगाई रंग बिरंगी सब्जी, कमाता है लाखो

किसान ने धान छोड़ के उगाई रंग बिरंगी सब्जी, कमाता है लाखो