in ,

खनिज विभाग की टीम पर पथराव, दो गार्ड जख्मी, हमलावर मेसनरी स्टोन से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले गए

Stones pelted at Mineral Department team, two guards injured, attackers took away two tractor trolleys loaded with masonry stones.

बूंदी। जिले के देई थाना क्षेत्र के जेतपुर के तलवास चौराहे पर अवैध मिट्टी खनन (illegal soil mining) की सूचना पर शनिवार कार्रवाही करने के लिए जा रही खनिज विभाग की टीम पर हमला (Mineral department team attacked) करते हुए पथराव कर दिया और हमलावर पत्थर से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार (The attackers escaped with two tractor trolleys filled with stones) हो गए। हमले में दो बार्डर होम गार्ड जख्मी (Two border home guards injured) हो गए। जिनका उपचार कराया गया। सरकारी जीप को भी नुकसान पहुंचा है। खनिज विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच- छह जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई के लिए खनिज अभियंता सर्तकता कोटा ललित मंगल, खनिज कार्यदेशक बूंदी खंड द्वितीय ईशा अवार्ड वाहन चालक नरसीराम मय जाब्ते के साथ देई से जेतपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। जहां पर मेसनरी स्टोन (पत्थरों) से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी। वे खनिज विभाग के वाहन को देखते ही भागने लगे, पिछा कर रोककर कार्रवाही करते इससे पहले ही करीब आधा दर्जन लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। खनन माफिया मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गये।

इस पथराव में विभाग के बॉर्डर होम गार्ड भगवानराम 44 पुत्र सोहनलाल के सिर पर चोट लगने से तीन टांके आये और दूसरे गार्ड राजपाल के पीठ पर चोट आयी है। खनिज विभाग की जीप पर पत्थर लगने से राजकिय वाहन को भी क्षति पहुंची है। खनिज कार्यदेशक बूंदी खंड द्वितीय ईशा अवार्ड ने देई थाने में टीम पर हमला करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट सौंपी। जिस पर पुलिस ने धारा 332, 353, 336 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर खनिज विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंचे और विभाग द्वारा सौंपे गाए वीडियो के आधार पर जेतपुर निवासी फौजी गुर्जर, शंकर गुर्जर, धनकपुरा निवासी धनराज मीणा, रेणा गांव निवासी राधाकृष्ण गुर्जर की पहचान कर उनके घरों पर पुलिस ने दबिश देकर तलाश की। लेकिन आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग चुके थे। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े:  रिश्वत में मांगा डेढ़ लाख का iPhone Pro Max, थाने का SHO और रीडर एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पहले भी कर चुकें है हमला-
जेतपुर में पहाड़ियों व तालाब के पेटे खनन किया जा रहा है। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी नैनवां द्वारा भी पहाड़ी पर अवैध खनन् देखने जाने पर खननकर्ताओं ने हमला कर दिया था। जिस पर उपखंड अधिकारी के गार्ड की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। खनिज विभाग की टीम ने देई में कार्रवाही करते हुए एक मिट्टी के डम्पर को पकड़ा। जिससे पूछताछ में उसने मोहब्बतपुरा से मिट्टी भरकर लेकर आने पर विभाग ने डम्पर वाले पर एक लाख 28 हजार.रुपए का जुर्माना वसूल किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone Pro Max worth Rs 1.5 lakh demanded as bribe, SHO and reader of police station arrested red handed by ACB

रिश्वत में मांगा डेढ़ लाख का iPhone Pro Max, थाने का SHO और रीडर एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Environment Protection Week of Work, this message was given by forming a human chain at Badi Chaupar, Albert Hall

वर्क का पर्यावरण संरक्षण सप्ताह, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल पर मानव श्रंखला बनाकर दिया ये संदेश