जयपुर। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलिजन एंड नॉलेज पर्यावरण दिवस से पूर्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मना रही है। इस उपलक्ष में बड़ी चौपड़, हवामहल तथा अल्बर्ट हॉल पर मानव श्रंखला बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश (message of environmental protection) दिया। वर्क टीम जयपुर ने रविवार को लाइक हसन के नेतृत्व में सर्वप्रथम माणक चौक थाना पर प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की, इसके उपरांत बड़ी चौपड़ से हवामहल तक एक रैली निकाली।
जिसमें हाथो में खूबसूरत संदेश लिखी तख्तियां लेकर चलते दिखई दिए। जिनमें, ना रों तपती धरती करे पुकार, पेड़ों से हो मेरा श्रंगार, ईद दिवाली पर घर सजाते हो, तो क्या पर्यावरण दिवस पर पेड़ भी लगाते हो, के साथ आमजन के पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी हर छात्र एवं शिक्षक से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि इससे पूर्व वर्क टीम ने अल्बर्ट हॉल पर भी आमजन को पेड़ लगाने और पेड़ बचाने के लिए जागरूक किया। सप्ताह का समायोजन चार जून पर्यावरण दिवस पर आमेर में रहेगा।
यह भी पढ़े: Viral Video: सजधज घर के बाहर डांस करने निकली दो बहुएं, कुत्तों ने दौड़ाया, लोगो की फूट पड़ी हंसी
कार्यक्रम में ग्रीन फाउंडेशन के उमेश महावार, रूबीना तबस्सुम, लुबना फिरदौस, डॉ. मलिका, रिजवाना, जैबुन्निसा, ज़ाहिद खान, हिदायत रसूल, ज़िया उर रहमान, नदीम खान, डॉ. तस्लीम, मौलवी इंसाफ, समीर खान, सादिक खान, इमरान खान, नईम खान (ऊमा) एहसान इत्यादि मौजद रहे। ज्ञात रहे कि वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन के लिए सकल प्रयास कर रही है।