in

तालाब गांव में 310 मेट्रिक टन बजरी का स्टॉक मिला, 1 लाख 75 हजार रूपये की पेनल्टी वसूली

Stock of 310 metric tons of gravel found in Talab village, penalty of Rs 1 lakh 75 thousand recovered

बूंदी। जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव में बजरी (Gravel in pond village) के जगह-जगह ढेर लगे होने की सूचनाएं शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रही थी, जिसके चलते हरकत में आई हिंडोली थाना पुलिस ने तालाब गांव पहुंचकर कार्यवाही की शुरुआत की। पुलिस ने खनिज विभाग को बुलाकर कार्यवाही प्रारंभ की, कार्यवाही करीब 2 घंटे चली में 310 मेट्रिक टन बजरी का स्टॉक मिला, जिस पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 75 हजार रूपये की पेनल्टी बनाई है।

जानकारी के मुताबिक, हिंडोली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा मय भारी पुलिस लवाजमें के शनिवार देर शाम को तालाब गांव पहुंचे, जहां लगे बजरी के ढेर देखें, इसके बाद उन्होंने खनिज विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर खनिज विभाग के फॉरमेन सुधांशु उपाध्याय मौके पर पहुंचे और पर मिले बजरी के स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

यहां खनिज विभाग के फॉरमेन सुधांशु उपाध्याय ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए मौके पर मिले 310 मेट्रिक टन बजरी स्टॉक पर कार्रवाई (Action on 310 metric ton gravel stock) करते हुए 1 लाख 75 हजार रूपये की पेनल्टी बनाई, जिसे मौके पर ही जमा करा दिया गया है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान में लैप्टोस्पायरोसिस बीमारी के 32 मामले आए सामने, चूहों से फैलता है यह रोग

आपको बता दें, अवैध बजरी परिवहन के मामले में तालाब गांव निवासी जब्बार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट ने सीबीआई से जांच कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिसपर सीबीआई की टीम पिछले दिनों तालाब गांव पहुंची थी। सीबीआई की टीम यहां साक्ष्य जुटाकर ले गई थी। फिलहाल, सीबीआई की जांच जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

32 cases of leptospirosis disease were reported in Rajasthan, this disease is spread by rats.

राजस्थान में लैप्टोस्पायरोसिस बीमारी के 32 मामले आए सामने, चूहों से फैलता है यह रोग

A dozen people attacked a man sitting in a hotel due to old rivalry.

पुरानी रंजिश में होटल पर बैठे एक जने पर एक दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला