in

पुरानी रंजिश में होटल पर बैठे एक जने पर एक दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला

A dozen people attacked a man sitting in a hotel due to old rivalry.

अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चोरू कस्बे का मामला, 2 नामजद सहित 8-10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

टोंक/अलीगढ़। जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चौरू कस्बे में शनिवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते चाय की होटल पर बैठे एक जने के ऊपर करीब एक दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक के दोनों पैर, एक हाथ सहित पूरे शरीर में जगह-जगह गंभीर चोटे आई है। सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों और पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे टोंक रेफर कर दिया गया।

सहायक उप निरीक्षक शंभूसिंह राजावत ने बताया कि पीड़ित के भाई कालूराम यादव निवासी रहमान नगर (चौरू) द्वारा पुलिस थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार 4 मई को सुबह के समय लगभग 8 बजे करीब मेरा भाई हंसराज यादव जो कि हमारे घर से कमल चाय वाले की दुकान चोरू बाईपास पर चाय पीने के लिए आया हुआ था, जहां पर अचानक जान से मारने की नियत से शाबाश उर्फ पोदू पुत्र सलीम, सहजाद पुत्र सलीम सहित उनके साथ 8 से 10 व्यक्ति एक साथ एकराय होकर गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी व सरिया से मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मेरे भाई के दोनों पर टूट गए व बायां हाथ भी टूट गया, पीठ व शरीर पर जगह-जगह चोटे आई एवं रोड पर आड़ा पटककर सरियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की।

चाय की दुकान पर बैठे कालू पुत्र मांगीलाल लुहार, कमलेश पुत्र किशनलाल, मुरारी मीणा व वहां पर अन्य मौजूद व्यक्तियों ने बीच बचाव करवाया। शाबाश व सहजाद ने 8 से 10 लोगों के साथ मिल कर पुरानी रंजिश में उसे जान से मारने की नीयत से यह मारपीट व जानलेवा हमला किया है।
इत्यादि रिपोर्ट पर अलीगढ़ थाना पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपराध धारा 143, 148, 149, 341, 323 व 307 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शंभूसिंह राजावत सहायक उप निरीक्षक थाना अलीगढ़ के जिम्मे की गई है।

यह भी पढ़े : तालाब गांव में 310 मेट्रिक टन बजरी का स्टॉक मिला, 1 लाख 75 हजार रूपये की पेनल्टी वसूली

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पीड़ित घायल हंसराज यादव का पर्चा बयान लेकर व एफआईआर के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Stock of 310 metric tons of gravel found in Talab village, penalty of Rs 1 lakh 75 thousand recovered

तालाब गांव में 310 मेट्रिक टन बजरी का स्टॉक मिला, 1 लाख 75 हजार रूपये की पेनल्टी वसूली

Truck collides with tractor trolley, 14 people including driver and attendant injured, were rolling after performing the ritual of Bhaat

ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के मारी टक्कर, चालक व खलासी सहित 14 जने घायल, भात की रस्म अदाकर लोट रहे थे