in

पुलिस महकमे में ट्रांसफर्स के बीच स्निपर फीमेल डॉग मैरी का भी हो गया तबादला

Sniper female dog Mary was also transferred among the transfers in the police department.

राजस्थान के पुलिस महकमे में जारी तबादलों के दौर के बीच उदयपुर में एक ऐसा अनूठा ट्रांसफर (unique transfer) देखने को मिला है। दरअसल, सीआईडी विभाग में तैनात स्निपर फीमेल डॉग मैरी का उदयपुर से तबादला भरतपुर (Sniper female dog Mary posted in CID department transferred from Udaipur to Bharatpur) कर दिया गया। पिछले 8 साल से मैरी उदयपुर में तैनात होंकर अपनी सेवाएं दे रही थी।

उदयपुर सीआइडी विभाग में तैनात फेमिल डॉग मैरी और हैंडल राहुल का तबादला भरतपुर हो गया। बात अगर पिछले एक सप्ताह की करें तो उदयपुर पुलिस विभाग में 550 से ज्यादा ट्रांसफर हो चुके हैं, इन्ही आदेशों में एक आदेश मैरी के ट्रांसफर का भी था, जिसने महकमें से जुड़े हर किसी को भावुक कर दिया।

आंखों से छलके आंसू
जब उदयपुर से कॉन्स्टेबल और मैरी के हेंडेलर राहुल सिंह के ट्रांसफर (Transfer of Mary’s handler Rahul Singh) पर उनके विभाग के साथियों ने विदाई दी तो उसी दौरान मैरी को भी फूल माला और उपहरना ओढ़ाकर भावुकता भरी विदाई दी। इस दौरान किसी की आंखें छलक गई तो किसी का चेहरा उदास हो गया।

सच्चे सिपाही की तरह की ड्यूटी
सीआईडी विभाग में फीमेल डॉग मेरी के साथ साढ़े छह साल तक समय बिताने वाले हैंडलर मोहम्मद बिलाल बताते हैं कि जैसे ही ड्यूटी करने के बाद उसे भूख लगती तो वो उनके पास आकर पूंछ हिलाने लगती। ऐसे में सबसे पहले उसे खाना दिया जाता था लेकिन अब मैरी का भरतपुर ट्रांसफर हो गया है, तो उन्हे बुरा तो लग रहा है लेकिन मैरी भी एक सच्चे सिपाही की तरह अपनी ड्यूटी कर रही है।

यह भी पढ़ेकोटा सिटी SP डॉ.अमृता दुहन ने देर रात हॉस्टल वालों की लगाई क्लास, कोचिंग स्टूडेंट्स से की बात

विदाई समारोह में योगेंद्र सिंह, भगवत सिंह, भगवान सहाय, विजेंद्र कुमार सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बिलाल ने बताया कि मैरी की पंचकुला में ट्रेनिंग हुई थी, साथ वह ग्रुप में पहले नंबर पर रही थी। मैरी का जन्म 1 जनवरी 2016 में हुआ था। बाद में वह सीआईडी में एक्सप्लोजिव एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देने लगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota City SP Dr. Amrita Duhan conducted late night class for hostel residents, talked to coaching students.

कोटा सिटी SP डॉ.अमृता दुहन ने देर रात हॉस्टल वालों की लगाई क्लास, कोचिंग स्टूडेंट्स से की बात

Robbery attempt in Jaipur's PNB bank, masked criminals entered with weapons, cashier shot

जयपुर के PNB बैंक में लूट का प्रयास, हथियार लेकर घुसे नकाबपोश बदमाश, कैशियर को लगी गोली