जयपुर। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में शुक्रवार सुबह 9ः45 बजे लूटने की कोशिश की गई। हथियार लेकर घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी (Masked criminals shot cashier)। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसका इलाज जारी है।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि वारदात झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर पीएनबी बैंक (PNB Bank) की ब्रांच है। बैंक में 8 कर्मचारी काम करते हैं। रोज की तरह सुबह 9ः30 बजे बैंक खुला था। बैंक में बैंक मैनेजर मनीष सैनी, महिला कर्मचारी विनेश चौधरी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश सैनी मौजूद थे।
करीब 9ः 45 बजे बैंक में दो बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगाकर एंट्री की। जो तीनों बैंक कर्मियों को गन पॉइट पर रखकर लूट की कोशिश (Attempt to rob bank employees by keeping them at gunpoint) में एक कमरे में बैठा दिया। इस दौरान बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत एंट्री करते हैं। कैशियर की लुटेरों से झड़प हो जाती है। इस दौरान बदमाश गोली चला देता है, जो कैशियर के पेट में लग जाती है।
बिश्नोई ने बताया कि संभवतः दोनों ने पहले रेकी की होगी। तभी इस तरह से लूट को अंजाम देने आए थे। दोनों के पास जो हथियार थे, उसमें से एक कंट्री मेट हथियार है। वहीं, दूसरे के पास डमी पिस्टल थी। जो डराने के लिए थी।
इस दौरान चेतक में मौजूद एक महिला कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंची, जिसने एक आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कोटपूतली का रहने वाला भरत सिंह है। वारदात करने के लिए वह मौसेरे भाई को लेकर आया था। पुलिस ने मौके से भागे दूसरे बदमाश मनोज मीणा को दोपहर साढ़े 12 बजे पकड़ लिया। उसके भी पैर में चोट लगी है।
बैंक के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लहूलुहान हालत में बैंक कर्मचारी जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर बदमाश बैंक से बाहर की ओर दौड़े। बैंक लूटने आए एक बदमाश की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।
यह भी पढ़े: पुलिस महकमे में ट्रांसफर्स के बीच स्निपर फीमेल डॉग मैरी का भी हो गया तबादला
घटना के बाद का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। बैंक से थोड़ा आगे एक शॉप पर लगे कैमरे में एक बदमाश कैद हो गया। इसमें बदमाश मौके से भागता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया दोनों बदमाश पहले बैंक के एटीएम में गए। थोड़ी देर वहीं रुके रहे। फिर बैंक के अंदर आए।