भीलवाड़ा। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुर ग्राम निवासी एक एड़वोकेट की पीट-पीटकर हत्या (Advocate beaten to death) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज (murder case registered) कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Four accused arrested) है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बताया कि जमीन विवाद में एड़वोकेट मोहनलाल की हत्या (Murder of Advocate Mohanlal) हुई है। एड़वोकेट पर करीब 10 लोगों ने हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर सीओ सदर लक्षण राम सहित हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि एड़वोकेट मोहनलाल की किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में उसके समाज के लोगों ने ही उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक एड़वोकेट के बेटे ने10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की 147, 148 ,149 और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की है। फिलहाल, अभी तक मामले में चार आरोपियों को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, बताया कि घटना के दौरान एड़वोकेट मोहनलाल अहीर एक शादी समारोह (Advocate Mohanlal Ahir a wedding ceremony) से होकर घर लौट रहे थे, तभी वाहनों में सवार होकर आए करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर एकदम से रुक गई। इसके बाद बदमाशों ने कार से बाहर निकालकर एड़वोकेट की लाठी-डंडे व सरिए से पिटाई की, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए।
यह भी पढ़े: जयपुर के PNB बैंक में लूट का प्रयास, हथियार लेकर घुसे नकाबपोश बदमाश, कैशियर को लगी गोली
इधर, एड़वोकेट के जख्मी होने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस बीच कुछ लोगों की नजर घायल एड़वोकेट मोहनलाल पर पड़ी, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिर एड़वोकेट को उपचार के लिए भीलवाड़ा लाया गया, लेकिन वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, उदयपुर में इलाज के दौरान गंभीर घायल एड़वोकेट की मौत हो गई। एडवोकेट के दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी रतना देवी राजसमंद के एक गांव में टीचर है। दूसरी पत्नी गृहणी है, उसके दो बेटियां और एक बेटा है।
एडवोकेट ने वीडियो किया शेयर
एडवोकेट ने अपने वायरल वीडियो में कहा है कि नारायण अहीर निवासी तख्तपुरा और उसके दोनों बेटों प्रकाश, सुरेश, शंकरलाल, इसके दोनों बेटे दीपक, भूरालाल, देवीलाल अहीर के साथ 10 लोग थे। मैं ओज्याडा से अपने घर जा रहा था। गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारी। टक्कर से गाड़ी रुक गई। फिर पीछे से आई कार ने टक्कर मारी। मेरे को गाड़ी से बाहर खींचते हुए लाठी, सरिए, धारदार हथियार से मारा। फिर मेरे को गाड़ी में डाला। कहीं बाहर ले गए, फिर मारा, मेरे हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर मेरे को गाड़ी में डाला और नेशनल हाइवे पर डाल गए। फिर मुझे कुछ पता नहीं, मैं बेहोश हो गया।