in

कान के अंदर जमा मैल खुद बा खुद निकल आयेगा बाहर, बस करें ये 3 काम, जानिए- ये घरेलू नुस्खे

The wax accumulated inside the ear will come out on its own, just do these 3 things, know these home remedies.

How To Remove Ear Wax Naturally: कान हमारे शरीर के सबके नाजुक अंगों में से एक होता है। इसलिए इसके साथ हमें कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे इसको नुकसान पहुंचे। इसके साथ ही कुछ भी ऐसा न करें कि आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ें। कान में गंदगी और खोट जमा (Dirt and debris accumulate in the ears) हो जाना एक नॉर्मल बात है। इसे साफ करने के लिए अक्सर लोग ईयर बड्स, माचिस की तीली या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आपको कानों को साफ करने के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

अगर कान में जमा खोंट बहुत ठोस हो गई है तो इसे खुद से निकलवाने की बजाय डॉक्टर के पास जाएं। बता दें कि वैसे तो ईयर वैक्स (Ear wax) कानों को बाहर से आने वाली गंदगी से बचाने में मदद करता है। लेकिन जब ये ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है तो इससे साफ सुनाई देने में भी दिक्कत होने लग सकती है। इसलिए इनकी सफाई पर ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कान को साफ करने के घरेलू नुस्खे।

कान के अंदर की गंदगी साफ करने के नेचुरल उपाय – Natural Remedies To Clean The Dirt Inside The Ear
कान की खोंट को साफ करने के लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कान में बादाम या सरसों तेल की एक या दो बूंद को डालकर सिर को उसी डायरेक्शन में रखें। पांच मिनट तक ऐसे ही रहें इससे खोंट नरम हो जाएगी और कान से आराम से निकल जाएगी।

इसके अलावा आप कान की गंदगी को साफ करने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके लिए एक कप में गरम पानी लें (पानी इतना गरम हो जिसे आप सहन कर सकें) इस पानी को कान में सावधानी से डालें और फिर इसे निकाल दें। इससे खोंट मुलायम हो जाएगी और आराम से निकल सकती है।

कई लोग कानों में जमा गंदगी को साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल (use of hydrogen peroxide) भी करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े: चावल के पानी में इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा

(अस्वीकरणः- सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Price in international market is around Rs 3 crore 25 lakh

कोटा पुलिस ने 3 करोड़ 25 लाख का डोडा चुरा पकड़ा, प्याज के कट्टों की आड़ में तस्करी

IPL 2024 schedule released, what is special this time, know everything

IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 शेड्यूल हुआ जारी, इस बार क्या है खास, जानिए सब कुछ