टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। जिले के बनेठा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश (old rivalry between two parties) को लेकर 20 फरवरी को हुए झगड़े में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने अगले दिन अपने रिश्तेदारों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हथियारों से मारपीट की व फायरिंग (Fighting and Firing) करते हुए महिला और पुरुषों के साथ गाली गलौज करते हुए डराया धमकाया। वहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी धारदार हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया (The tractor was also damaged with sharp weapons) है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी कन्हैया लाल पुत्र गंगाराम गुर्जर निवासी चेतानी ने पुलिस को सोपी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सत्यनारायण पुत्र राजू लाल गुर्जर निवासी चेतानी ने अपने रिश्तेदार धर्मराज पुत्र श्योजी गुर्जर निवासी देवरी, हरि सिंह पुत्र पुखराज गुर्जर, धारा सिंह पुत्र पुखराज गुर्जर, राजेश निवासी गणेशगंज, चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर व तीन चार अन्य व्यक्ति बाइक पर सवार होकर उसके घर पर आए और आकर गाली गलौज शुरू कर दी। बदमाशों के हाथों में लकड़ी, डंडे, कुल्हाड़ी, और बंदूके थी। आरोपियो ने घर के परिसर में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया और महिलाओं के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों की ओर से फायरिंग भी की गई।
फायरिंग व मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके से फायरिंग की गई गोलियां भी बरामद की। बदमाशों द्वारा की गई वारदात से पीड़ित सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में फायरिंग व मारपीट सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने यह वारदात की है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस को रिपोर्ट देने व जान माल का खतरा बता दिए जाने के बावजूद पुलिस ने समय रहते बदमाशों को नहीं पकड़ा तथा फायरिंग की रिपोर्ट भी समय पर दर्ज नहीं की।
यह भी पढ़े: जयपुर के PNB बैंक में लूट का प्रयास, हथियार लेकर घुसे नकाबपोश बदमाश, कैशियर को लगी गोली
मामले में थाना प्रभारी हरिमन मीणा का कहना है कि फायरिंग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें, उनियारा सर्किल क्षेत्र में अपरोधों और अपराधिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।