बूंदी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी स्थित एक मकान के बाहर स्थित ताले में बंद कमरे के अंदर एक जने की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई (Sensation spread in the area after a dead body was found)। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मौके पर एमओबी व एफएसल टीम (MOB and FSL team) को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं गली के मकान में लगे सीसी कैमरे के फूटेज भी खंगाले जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर कॉलोनी स्थित एक मकान के बाहर स्थित एक कमरे से दुर्गंध (Foul smell from the room) आ रही है, कमरे से खून बह रहा है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, सिटी कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मकान मालिक से वहां रहने वाले किराएदार और उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाई। जिसमें सामने आया है कि मृतक पिछले करीब एक वर्ष से कमरा किराये पर लेकर रह रहा था, वह यहां पशु चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्य करने वाले संवेदक के पास मुंशी गिरी का काम करता था।

पुछताछ में सामने आया कि मृतक मोहनलाल तंवर (44) पुत्र मांगीलाल निवासी नीमखेड़ा घाटोली तहसील इकलेरा का रहने वाला है जो अक्सर अकेला ही रहता था। उसकी पत्नी धापू बाई 10-15 दिन में एक आध बार एक-दो दिन के लिए आती थी, जो कमरे की साफ सफाई कर एक दो दिन रूक कर वापस ससुराल चली जाती थी। घटना से पूर्व मृतक की पत्नी धापू बाई बूंदी ही थी जो दो तीन पहले आई थी। 1 मई को उसकी पत्नी धापू बाई सुबह से शाम तक यही देखी गई। 1 मई शाम को दोनों पति-पत्नी द्वारा साथ में भोजन करने की जानकारी पास में किराने की दुकान लगाने वाले मकान मालिक के परिजनों ने दी। मकान मालिक के परिजनों के अनुसार दोनों पति-पत्नी अच्छे भले रह रहे थे, उनके बीच किसी तरह का मुटाव व लड़ाई झगड़े जैसी कोई बात सामने नहीं आई।

2 मई को कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था, तो मकान मालिक ने सोचा की वह काम गया होगा। इसपर उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आज शुक्रवार 3 मई को मकान मालिक अपनी किराने की दुकान खोलने आया तो ग्राहकों ने बदबू आने की बात कही। जिस पर निगाह दौड़ा कर देखा तो कमरे के गेट के एक हिस्से से खून बह रहा था। इसके बाद मकान मालिक को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंचकर कमरे के बाहर लगा हुआ ताला तुड़वाकर अंदर देखा तो मोहनलाल तंवर की लाश पड़ी हुई थी, उसके पैर नीचे और घुटने से धोती के कपड़े से बंधे हुए थे, उसके हाथ भी बंदे हुए थे। मुंह पर भी कपड़ा बंधा हुआ था। नाक और मुंह से खून बह रहा था। शव दो दिन पुराना होने के कारण बदबू मार रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।

घटना को लेकर मृतक की पत्नी पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, बताया जा रहा है की घटना से पूर्व मृतक की पत्नी उसके साथ कमरे पर ही थी, लेकिन अगले दिन 2 मई सुबह वह कहीं दिखाई नहीं दी। कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था। आज घटना के बाद मृतक की पत्नी धापु बाई अपने ससुराल होने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़े : राजस्थान सचिवालय में जल्द लागू होगी Online प्रवेश पास व्यवस्था, मोबाइल पर आएगा मैसेज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि मोहनलाल तंवर पुत्र मांगीलाल तंवर की हत्या हुई है, हत्या क्यों, कैसे और किसने की इसके तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के बारे में विस्तृत जानकारी सामने आएगी। परिजनों के आने के बाद उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
