प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल टल गया, जब दो युवक बाइक से रेलवे ट्रैक पार (Two youths cross railway track on bike) कर रहे थे, उसी दरमियान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अचानक ट्रैक पर आ गई (Vande Bharat Express train suddenly came on track), जिसे देखकर दोनों युवक बाइक ट्रैक पर छोड़कर भाग गए (Both the youth left the bike on the track and ran away)। बाइक ट्रेन के इंजन से टकराई और कई मीटर तक घिसटती रही, जिससे यात्रियों ने झटका महसूस किया। इस घटना की सूचना पर तुरंत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे के कारण ट्रेन को लगभग 40 मिनट तक रोकना पड़ा। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हो सकता था बड़ा हादसा
यह घटना शुक्रवार शाम 4ः20 बजे की है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर दोड़ रही थी। झांसी के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर से दो युवक बाइक पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। अचानक वंदे भारत ट्रेन सामने आती देख दोनों युवक घबराकर बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। ट्रेन के इंजन से जोरदार टक्कर (Heavy collision with train engine) के बाद बाइक कई मीटर दूर तक घसीटती रही। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
तत्काल ब्रेक से यात्रियों को लगा झटका
बाइक की टक्कर से तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए (Loco pilot immediately applied emergency brakes), और कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन रुक पाई। हालांकि, इस टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों ने झटका महसूस किया। (Passengers sitting in Vande Bharat Express felt the shock) मौके पर पहुंचे RPF और रेलवे के अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और ट्रेन को कुछ देर बाद आगे रवाना किया। हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 40 मिनट देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची।
यह भी पढ़े : गेहूं की बुवाई के दौरान खेत में नज़र आया बाघ, देखते ही मचा हड़कंप, फिर…वीडियो वायरल
रेलवे ने दर्ज की एफआईआर, फरार हैं आरोपी युवक
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। यह घटना पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत हुई है। फिलहाल दोनों युवक फरार (Both youths absconding) हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। रेलवे प्रशासन ने इस तरह की लापरवाही और सुरक्षा उल्लंघन के प्रति सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।