in

जयपुर में युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले, आत्महत्या की आशंका से इलाके में फैली सनसनी

Dead bodies of a young man and a girl were found hanging from a tree in Jaipur, sensation spread in the area due to fear of suicide.

जयपुर। राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र के कूकस इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां एक युवक और युवती के शव एक पेड़ पर एक ही रस्सी से लटके हुए मिले (Bodies of a young man and a girl were found hanging from the same rope on a tree)। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) थे, और एक ही रस्सी से लटके हुए शवों के दृश्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है, हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा।

शव मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, यह घटना कूकस इलाके में मोदी फार्म के पास एक निजी फार्म हाउस पर हुई। सुबह वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने पेड़ पर दो शव लटके देखे (Saw two bodies hanging on a tree) और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतारा और आगे की कार्यवाही के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार, निवासी टोडा मीणा, और निशा, निवासी आमेर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गुरुवार सुबह अपने-अपने घर से लापता हुए थे, और उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की थी। उनकी गुमशुदगी की शिकायत (missing complaint) आमेर थाने में दर्ज कराई गई थी।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को मौके पर बुलाया, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें और मामले की तह तक पहुंचा जा सके। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। दोनों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे उनके घरों में कोहराम मच गया है।

घर से निकलने के बाद बंद कर दिए थे मोबाइल

पुलिस की जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह जब दोनों अपने-अपने घर से निकले थे, तभी उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद (mobile phone off) कर लिए थे। परिजनों ने दोनों को खोजने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। जब उनके गायब होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, तब पुलिस ने दोनों की फोटो इलाके में सर्कुलेट की थी, ताकि उनकी खोजबीन में सहायता मिल सके। रात भर चली खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया, लेकिन शुक्रवार सुबह जब दोनों के शव पेड़ से लटके मिले तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने की संभावना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा (matter related to love affair) हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, और शायद सामाजिक दबाव या किसी अन्य कारण से दोनों ने आत्महत्या (Both committed suicide) करने का निर्णय लिया। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में किसी तीसरे पक्ष का हाथ तो नहीं है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू से इसे देख रही है।

यह भी पढ़े : दिल्ली मे आधी रात को सड़क पर खून और टूटी हुई चूड़ियां, घायल पड़ी मिली महिला

परिजनों को गहरा आघात लगा

दोनों की मौत से उनके परिवारों को गहरा आघात लगा है। परिजन इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और जवाबों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और सभी संभावित कारणों को खंगाला जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tiger seen in the field during wheat sowing, panic created on seeing it, farmer made noise and chased it away, video goes viral

गेहूं की बुवाई के दौरान खेत में नज़र आया बाघ, देखते ही मचा हड़कंप, फिर…वीडियो वायरल

Construction of Gurdwara Darbar Sahib in Kota, 8460 feet roof in 10 hours, domes topped with 5 kg gold

कोटा में गुरुद्वारा दरबार साहिब का निर्माण, 10 घंटे में 8460 फीट की छत, गुंबदों पर 5 किलो सोने का शिखर