Madhya Pradesh – जहरीले कोबरा (Cobra) को गले में डालकर बाइक (Bike) से घूमना एक सर्पमित्र के लिए जानलेवा साबित हुआ। सर्पमित्र दीपक महावर, जिन्होंने अब तक हजारों जहरीले सांपों (poisonous snakes) को रेस्क्यू किया था, इस बार खुद को नहीं बचा सके। एक वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा गया कि दीपक कोबरा (Cobra) को माला की तरह गले में डालकर बाइक चला रहे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद उसी (Cobra) ने उन्हें डंस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
❖ Cobra के डंसने से गई जान
दीपक महावर गुना जिले के जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और सांप पकड़ने के काम में निपुण माने जाते थे। हाल ही में उन्होंने एक कोबरा (Cobra) पकड़ा था, जिसे वे श्रावण मास की शोभायात्रा में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते थे।
लेकिन जब वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने निकले, तो शौकवश उस जहरीले कोबरा (Cobra) को माला की तरह गले में डाल लिया। स्कूल छोड़ने के बाद अचानक कोबरा (Cobra) ने उन्हें डंस लिया। उन्हें तुरंत Hospital ले जाया गया, जहां Anti Venom तो दिया गया, लेकिन Hospital पहुंचने में देरी हो चुकी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
❖ आखिरी वीडियो बना वायरल
जिस समय दीपक, कोबरा (Cobra) को गले में लटकाकर Bike चला रहे थे, तब किसी ने Video बना लिया था। यही Video अब तेजी से Viral हो रहा है, और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जोखिम भरे शौक कभी-कभी जानलेवा भी हो सकते हैं।