in

लगाते है Hair Color तो इन बातो का रखे खास ध्यान, लम्बे समय तक टिकेगा कलर

लगाते है Hair Color तो इन बातो का रखे खास ध्यान, लम्बे समय तक टिकेगा कलर

After Hair Color Tip – अगर आप भी Hair Color Dye का इस्तेमाल करती है और जल्दी से फीका पड़ जाता है और बाल रूखे (dry hair) दिखने लगते हैं। तो बालों को कलर करने के बाद इन 6 तरीकों से केयर (Care) जरूर करें। जिससे बालों का कलर फीका ना पड़े और डैमेज फ्री (Damage Free) दिखें।

बालों में कलर (Hair Color) लगवाना इन दिनों काफी कॉमन हो गया है। सफेद बालों (white Hairs) को छिपाने के लिए या फिर यूं ही अपने लुक में चेंज के लिए लोग हेयर कलर (Hair Color) करवाना पसंद करते हैं। लेकिन बालों में Color के बाद उनकी और ज्यादा केयर की जरूरत होती है। नहीं तो केमिकल ना केवल बालों को ड्राई बना देता है बल्कि ब्रेकेज, स्प्लिट इंड्स और हेयर फॉल (Hair Fall) की प्रॉब्लम भी पैदा होने लगती है। हेयर कलर (Hair Color) जल्दी से ना उड़े और बाल भी डैमेज (Damage) ना हो। इसके लिए आपको इन 6 बातों का खास ध्यान जरूर रखें –

1. कलर‑सेफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

कलर करवाने के बाद सल्फ़ेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर (conditioner) ही इस्तेमाल करें, जो खासतौर पर कलर्ड हेयर के लिए बनते हैं। ये पिगमेंट को लॉक करने में मदद करते हैं और कलर फेड (color fade) होने से बचाते हैं।

2. बाल धोने की फ्रीक्वेंसी कम करें

रोजाना बाल धोने से नेचुरल ऑयल्स (Natural Oils) कम होते हैं और Color जल्दी फीका होता है। सप्ताह में 2‑3 बार Shampoo पर्याप्त है, बीच में ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) का इस्तेमाल करें ।

3. ठंडा या हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करें

गर्म पानी (Hot Waters) से बालों के क्यूटिकल्स खुलते हैं, जिससे color निकलता है। ठंडा या हल्का गुनगुना पानी बालों को साफ़ करता है, बिना कलर फेड (Color Fade) किए ।

4. हीट स्टाइलिंग टूल्स का कम इस्तेमाल

Hair Tool जैसे स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर (Straightener, curling iron, blow dryer) आदि सेकलर जल्दी फीका पड़ता है। यदि उपयोग करना ही है तो हीट‑प्रोटेक्टेंट स्प्रे (Heat‑Protective Spray)जरूर लगाएँ ।

5. नियमित ट्रिम कराएं

दोमुंहे बाल रंग (Hair Color) को असमान और फीका दिखाते हैं। हर 6‑12 हफ्ते में ट्रिम करवाते रहें, जिससे बाल स्वस्थ दिखेंगे और कलर फ्रेश (Fresh Color) लगेगा ।

💡 साथ में ये एडवांस टिप्स भी अपनाएँ:

  • UV प्रोटेक्शन (UV Protection): चेहरे को बचाए या UV‑प्रोटेक्टेंट (UV‑Protective) प्रयुक्त करें, रंग के फेड (Color Fade) होने से बचने के लिए।
  • स्विमिंग की सावधानी: पूल वॉटर में पहले बाल गीला करें या स्विम कैप पहनें; इससे क्लोरीन सीधे बालों पर नहीं लगेगा ।
  • कलर टच-अप: बीच‑बीच में ग्लॉस या टिंट मास्क (कलर-डिपॉजिटिंग मास्क) का इस्तेमाल करें ताकि रंग बराबर बना रहे ।

📝 कुल मिलाकर:

  1. सल्फ़ेट‑फ्री (Sulfate-Free) और कलर‑सेफ उत्पाद चुनें
  2. नित्य शैम्पू से बचें, ड्राई शैम्पू यूज़ करें
  3. ठंडा पानी ही पसंद करें
  4. हीट टूल्स पर कंट्रोल रखें, हीट प्रोटेक्टेंट अनिवार्य
  5. नियमित डीप कंडीशनिंग करें
  6. समय-समय पर बाल ट्रिम करवाएँ

ये टॉप 6 तरीके न केवल आपके कलर को लंबे समय तक ताज़ा रखेंगे, बल्कि बाल की हेल्थ और शाइन को भी बेहतर बनाएंगे। इन टिप्स को अपनाकर आप रंगदारी और चमक, दोनों को ही लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

देखे Video - कोबरा को गले में डालकर बाइक चलाना पड़ा भारी, मौत

देखे Video – कोबरा को गले में डालकर बाइक चलाना पड़ा भारी, मौत

‘मृत’ घोषित फिर अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुई ‘जिंदगी की वापसी’

‘मृत’ घोषित फिर अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुई ‘जिंदगी की वापसी’