in

प्रदीप चौधरी बने राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष

Pradeep Chaudhary becomes state president of Rajasthan Nurses Employees Union

टोंक। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ की मोजूदगी में सर्वसहमति से पूर्व टोंक रोडवेज़ बस स्टैंड प्रभारी व कर्मचारी संगठन भारतीय मज़दूर संघ के संरक्षक सत्यनारायण जाट पराना के पुत्र प्रदीप चौधरी को राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन का प्रदेशाध्यक्ष बनाया (Pradeep Chaudhary made state president of Rajasthan Nurses Employees Union) गया है।

प्रदीप चौधरी इससे पूर्व राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री व राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ओर कई सामाजिक संघठनों में पदाधिकारी रह चुके है। प्रदीप चौधरी जयपुर में प्राईवेट व सरकारी हॉस्पिटल में ग़रीब, अहसाय, गंभीर मरीज़ या दुर्घटना में गंभीर हालत के मरीजो का ब्लड या अन्य प्रकार से पूरा सहयोग करते है। प्रदीप चौधरी सैकड़ो रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन कर चुके है। जनवरी माह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 53 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। प्रदीप चौधरी लगातार समाज सेवा में आगे बढ़ रहे है।

राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप चौधरी जयपुर से टोंक पहुँचे, जहां बीच रास्ते में चाकसू ,कोथून, निवाई अन्य जगह स्वागत किया गया। टोंक पहुंचकर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओर नगर परिषद पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी जैन से शिष्टाचार भेंट की। लक्ष्मी जैन ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का माला साफ़ा पहनाकर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया ओर नर्सेज़ नेता अब्दुल वसीम के नेतृत्व में भी नर्सेज़ द्वारा सआदत अस्पताल में माला साफ़ा पहनाकर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का स्वागत किया।

प्रदीप चौधरी ने कहा कि वो हमेशा नर्सेज़ की माँगो को लेकर संघर्ष करेंगे ओर नर्सेज़ हित में कार्य करेंगे। नर्सेज़ की आवाज़ बनकर उनके हक़ो के लिये संघर्ष करेंगे और कहा कि पूर्व सरकार से लगातार मांग करके ठेका नर्सेज़ कर्मियों के लिए RSLDC बोर्ड का गठन करवाया ओर आगे भी संविदा कर्मियों के वेतन भत्ते ओर अन्य नर्सेज़ की माँगो को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ेराजस्थान में 32 जिला कलक्टरों का तबादला, 7 जिलों की कमान महिला IAS को सौपी, बेहद अहम है ये जिले

हृदेश कुमार शर्मा को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक साक्षरता विभाग जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को प्रबंधक निदेशक राजफैड जयपुर, संदेश नायक को विशेष सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, रामावतार मीणा को प्रमुख निदेशक जयपुर, सिटी ट्रांसपोर्ट जयपुर, सुनील शर्मा को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर, पुखराज सेन को आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, अपर्णा गुप्ता को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, उत्साह चौधरी को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk Police reveals blind murder of Diggi's Saint Siyaram Das Baba after 4 months

डिग्गी के संत सियाराम दास बाबा के ब्लाईण्ड मर्डर का 4 माह बाद टोंक पुलिस ने किया खुलासा

Mevaram Jain's troubles increase! High Court judge refuses to hear, case transferred to other batch

मेवाराम जैन की बढ़ी मुसीबत! हाईकोर्ट जज ने सुनवाई से किया इनकार, केस अन्य बैच को ट्रांसफर