in ,

मेवाराम जैन की बढ़ी मुसीबत! हाईकोर्ट जज ने सुनवाई से किया इनकार, केस अन्य बैच को ट्रांसफर

Mevaram Jain's troubles increase! High Court judge refuses to hear, case transferred to other batch

जोधपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन (Former MLA Mevaram Jain) पर लगे दुष्कर्म और पोक्सो के मामले में जोधपुर हाईकोर्ट के जस्टिस कुलदीप माथुर ने सुनवाई से इनकार कर दिया (Jodhpur High Court Justice Kuldeep Mathur refused to hear) है। मेवाराम जैन, डिप्टी एसपी आनंद सिंह राजपुरोहित सहित 9 लोगों के खिलाफ जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज है। पीड़िता की ओर से याचिका लगाई गई थी कि इस मामले की सुनवाई जल्द की जाए। पहले 8 जनवरी को सुनवाई हुई थी तब कोर्ट केस डायरी फाइल करके 10 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की थी। अब 10 जनवरी को जस्टिस कुलदीप माथुर ने सुनवाई से इनकार कर दिया। अब यह मामला हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा अन्य बैच को ट्रांसफर (Transfer to another batch) किया जाएगा और फिर सुनवाई की जाएगी।

फिलहाल गिरफ्तारी पर लगी हुई है रोक
पीड़िता ने 20 दिसंबर 2023 को मेवाराम जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मेवाराम जैन अग्रिम जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मेवाराम जैन की गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक (Ban on arrest of Mevaram Jain till 25th January) लगा दी। मेवाराम जैन ने कोर्ट में याचिका लगाई कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। ऐसे में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई। इस मामले में अब 25 जनवरी को सुनवाई होनी है।

जोधपुर पश्चिम के राजीव गांधी नगर थाने में पीड़िता ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों के खिलाफ पॉक्सो सहित 18 धाराओं में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। 20 दिसंबर को दर्ज हुई एफआईआर में मेवाराम, रामस्वरूप आचार्य, कोतवाल गंगाराम खावा, दाऊद खां, बाड़मेर डीसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित, बाड़मेर के प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढ़ा, नगर परिषद उपसभापति सुलतान सिंह, प्रवीण सेठिया, गोपाल सिंह राजपुरोहित के नामों का जिक्र है।

यह भी पढ़े: मेवाराम जैन के एक और अश्लील वीडियो ने मचाई हलचल, महिला ने लगाया प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालने का आरोप

आपत्तिजनक वीडियो वायरल
पीड़िता द्वारा मुकदमा कराए जाने के बाद तीन कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Three alleged videos viral on social media) हो चुके हैं। इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व विधायक कथित रूप से नजर आ रहे हैं। दो अश्लील वीडियो 7ः11 मिनट और 7ः10 मिनट के हैं। तीसरा वीडियो 33 मिनट का है। अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निष्कासित कर दिया है। जैन ने पिछले दिनों कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन वे चुनाव हार गए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Pradeep Chaudhary becomes state president of Rajasthan Nurses Employees Union

प्रदीप चौधरी बने राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष

Big decision of Bhajanlal government, nomination of all nominated councilors of the state canceled, state and district level appointments canceled

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी मनोनीत पार्षदों का मनोनय निरस्त, राज्य व जिला स्तरीय नियुक्तियां रद्द