in ,

PM मोदी ने भंडारन योजना लॉन्च कर गोदाम का किया उद्घाटन,सांसद निहालचंद मेघवाल की गैर मोजूदगी बनी चर्चा

PM Modi inaugurated the warehouse by launching the storage scheme, MP Nihalchand Meghwal's absence became a topic of discussion.

श्रीगंगानगर। पीएम मोदी ने आज विश्व की सबसे बड़ी भंडारन योजना लॉन्च (World’s largest storage scheme launched) की है। देशभर के 11 राज्यों में स्थापित गोदामों का पीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया (PM virtually inaugurated the warehouses)। ऐसे में राजस्थान राज्य में पदमपुर की घमुड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति पहली समिति बनी जिसमें इस योजना में 250 एम टी के गोदाम स्थापित की गई।

अनाज भंडारन योजना (grain storage scheme) के तहत पैक्स के कंप्यूटरी करण योजना के तहत प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया है। इसके साथ इस गोदाम में एग्रो सीड़ ग्रेडिंग यूनिट व कस्टम हायरिंग सेंटर कृषि यांत्रिक केंद्र (Agro Seed Grading Unit and Custom Hiring Center Agricultural Mechanical Center) का भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया है।

इस योजना के तहत राजस्थान में घमुड़वाली में ही एक मात्र बड़ा गोदाम है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने गोदाम का उद्घाटन शुभारंभ किया है, वर्चुअल उद्घाटन में प्रधानमंत्री ने कहा देशभर में अनाज स्टोरेज बनाए रखने के लिए देश के 11 राज्यों में 11 एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी बनकर तैयार, पीएम ने कहा दुनिया की सबसे बड़ी भंडारन योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 700 लाख मेट्रिक टन भंडारन क्षमता तैयार की जाएगी।

इस योजना में सवा लाख करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। इस योजना को पूरा होने के बाद देश के किसान अपने उत्पादों को अपनी जरूरत के मुताबिक भंडारन में रखकर स्टोर कर पाएंगे,पीएम बोले-सहकार से समृद्धि के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। इस वर्चुअल उद्घाटन में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेचावल के पानी में इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा

सांसद नहीं हुए शामिल
हैरान करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार की विश्व की सबसे बड़ी योजना के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सांसद निहालचंद मेघवाल की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। केंद्र सरकार की बड़ी योजना कार्यक्रम में सांसद शामिल नहीं होने से पर अब सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में जब मीडिया ने इस पर बात करने की कोशिश की तो मौजूद अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Expansion of Bhajanlal cabinet in Rajasthan soon, names of three new faces in discussion amidst murmur

राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सुगबुगाहट के बीच तीन नए चेहरों के नाम चर्चा में

Girl students accused professor of touching them inappropriately, threatening to fail, suspended

छात्राओ ने प्रोफेसर पर लगाया गलत तरीके से छूने, फेल करने की धमकी देने के आरोप, किया सस्पेंड