in

छात्राओ ने प्रोफेसर पर लगाया गलत तरीके से छूने, फेल करने की धमकी देने के आरोप, किया सस्पेंड

Girl students accused professor of touching them inappropriately, threatening to fail, suspended

जोधपुर। एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप (Allegations of molestation of girl students) में आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुलकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। प्रो. गुप्ता पर आर्किटेक्चर की 38 छात्राओं ने विभिन्न तरह के आरोप लगाए (38 architecture students made various allegations) हैं। करीब 16 पूर्व छात्र-छात्राएं भी एमबीएम विवि पहुंचे। पूर्व छात्राओं ने प्रो. गुप्ता के साथ मोबाइल की चैटिंग, फोटो, वीडियो सहित अन्य सबूत पेन ड्राइव में पेश (Mobile chatting, photos, videos and other evidence presented in pen drive) किए।

इसमें जोधपुर के अलावा जयपुर से भी कुछ छात्र आए जो वर्तमान में अपना रोजगार कर रहे हैं। छात्रों ने अपने साथ पढ़ने वाली सहपाठी छात्राओं के साथ हुए दुव्यर्वहार की भी सबूत सहित शिकायतें की। कुछ छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के लिए मजबूरी में वह सब भी किया जो नहीं करना चाहिए था। प्रो. गुप्ता बरसों से विभाग में छात्राओं को निशाना बना रहे थे।

अधिकांश छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रो. गुप्ता उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। विरोध करने पर फेल करने की धमकी देते हैं। छात्र भी प्रो गुप्ता के अनुचित व्यवहार से परेशान हैं। आर्किटेक्चर विभाग में वर्तमान में 130 विद्यार्थी हैं, जिसमें से 65 छात्राएं हैं।

यह था मामला
आर्किटेक्चर की एक छात्रा ने 20 फरवरी को विवि प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारियों और समाचार पत्रों को एक गुमनाम पत्र लिखकर प्रो. गुप्ता पर छेड़छाड़ करने, अंतरंग वस्त्र खींचने, अन्य विद्यार्थियों के सामने जलील करने और विवि में दस दिन पहले हुए एक इवेंट में सभी छात्र-छात्राओं से 700-700 रुपए वसूलने के आरोप लगाए थे। छात्रा के पिता ने भी प्रो. गुप्ता को समझाया लेकिन वह नहीं माने।

यह भी पढ़े: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सुगबुगाहट के बीच तीन नए चेहरों के नाम चर्चा में

विवि प्रशासन ने छेड़छाड़ के मामले की जांच प्रो. जयश्री वाजपेयी की अध्यक्षता में पहले से बनी लैंगिक उत्पीड़न कमेटी को सौंपी। कमेटी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रो. गुप्ता सस्पेंड हुए हैं। पैसे लेने के मामले की जांच सिविल विभाग के प्रो. एसपी सिंह कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

PM Modi inaugurated the warehouse by launching the storage scheme, MP Nihalchand Meghwal's absence became a topic of discussion.

PM मोदी ने भंडारन योजना लॉन्च कर गोदाम का किया उद्घाटन,सांसद निहालचंद मेघवाल की गैर मोजूदगी बनी चर्चा

Raid on factory making cheese from lime instead of milk, was supplying indiscriminately to wedding parties

दूध की जगह चूने से पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा, शादी-पार्टी में धड़ल्ले से कर रहे थे सप्लाई