जिला कलेक्टर कार्यालय ने तलवास अग्निकाण्ड के पीड़ित परिवार को मुआवजे के संदर्भ में भेजी गलत रिपोर्ट
बूंदी। तलवास अग्निकांड के बूंदी निवासी पीड़ित परिवार को मुआवजे के संदर्भ में बूंदी जिला कलेक्टर कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को गलत रिपोर्ट भेजने का मामला सामने आया है।तलवास अग्निकांड में दिवंगत छात्र रितेश शर्मा के पिता बूंदी नाहर का चोहट्टा निवासी लोकेश शर्मा ने बुधवार को इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बूंदी जिला प्रशासन पर उनके परिवार के जख्मो पर मरहम लगाने के बजाय नमक छिड़कने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग
बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में लोकेश शर्मा ने कहा कि उनके पुत्र स्व.रितेश शर्मा की 7 अक्टूबर 2024 को अग्निकांड से मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद 7 अप्रैल 2025 को वह न्याय की मांग को लेकर बूंदी सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर मिले थे और न्याय की मांग की थी। प्रतिनिधि मंडल मे महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच व अन्य प्रबुद्ध गणमान्य लोग सम्मिलित थे। लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से इस मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। शर्मा ने पत्र की प्रति ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच को भी भेजी है।
कलेक्टर कार्यालय ने भेज दी सफलतापूर्वक भुगतान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने बूंदी जिला कलेक्टर से पीड़ित परिवार को मुआवजे व न्याय के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर 10 अप्रैल 2025 को कार्यालय जिला कलेक्टर बूंदी के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया गया है। लोकेश शर्मा ने बताया कि जवाब की प्रति महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच को भी भेजी गयी थी। जब दाधीच ने उन्हें भी प्रति भेजी और उन्होंने प्रशासन के जवाब को पढ़ा तो बड़ा दुख हुआ।
मुझे अभी तक एक रुपया भी मुआवजा नही मिला
पीड़ित लोकेश शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर कार्यालय में 10 अप्रैल 2025 को ही मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी कि मेरे परिवार को भी 5 लाख रुपये का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि 10 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक भुगतान की तो बात छोड़िये आज 21 मई 2025 तक एक रुपये का भी भुगतान उनके परिवार को नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में दर्दनाक हादसा: शादी के 4 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन और बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम
जिला प्रशासन की घोर संवेदनहीनता
पीड़ित परिवार को मुआवजे के संदर्भ में बूंदी जिला कलेक्टर कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को गलत रिपोर्ट भेजने पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि यह बूंदी जिला प्रशासन की घोर संवेदनहीनता है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को ही गलत जवाब भेज रहे हैं तो आम आदमी को न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है।शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में जिम्मेदार जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये जिससे भविष्य में प्रशासन के द्वारा किसी भी पीड़ित परिवार के संदर्भ में इस तरह की गलत रिपोर्ट नहीं भेजी जाये।
सरकार के कर्मचारी बहुत ही लापरवाही कर रहे हैं तीन-चार वर्ष हो गए इसी तरह के मामले चित्तौड़गढ़ में भी हैं जिसमें उदाहरण के तौर पर बताया जा सकता है मुख्यमंत्री महोदय को भी गुमराह कर रहे हैं कर्मचारी और अधिकारी मिलकर के इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी संज्ञान तुरंत प्रभाव से लेना चाहिए और पीड़ित परिवार एवं गरीब मजदूरों श्रमिकों की मदद करनी चाहिए सरकार के कर्मचारी आमजन को बहुत परेशान कर रहे हैं चित्तौड़गढ़ जिले में भी इसी प्रकार के कहीं उदाहरण है श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ में भी इस प्रकार के मामले हैं इसका भुगतान हुआ नहीं कर्मचारी आगे रिपोर्ट भेज रहे हैं हो गया सफलतापूर्वक इसी तरह गुमराह करते जा रहे हैं