in ,

बून्दी को मिल रही नई पहचान, विरासत और विकास का प्रतीक बना नया स्टेशन – बिरला

Bundi is getting a new identity, new station becomes a symbol of heritage and development - Birla
  • पीएम मोदी ने बीकानेर से किया पुनर्विकसित बून्दी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
  • स्पीकर बिरला ने क्षेत्रवासियों की ओर से पीएम मोदी का जताया आभार

बून्दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए बून्दी रेलवे स्टेशन का राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। यहां बून्दी में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सम्मिलित हुए। इस अवसर लोकसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत पुर्विकसित बूंदी रेलवे स्टेशन आधुनिक विकास और सांस्कृतिक विरासत के अद्वितीय संगम का प्रतीक है। यह स्टेशन न केवल एक आधुनिक सुविधायुक्त यात्री केंद्र है, बल्कि यह नए भारत की नई सोच, नई दृष्टि और प्रगति की तस्वीर भी प्रस्तुत करता है।

बिरला ने कहा कि बूंदी आज एक नई पहचान की ओर अग्रसर है। हमारा निरन्तर प्रयास है कि बून्दी को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिले। इस दिशा में कई बड़े कार्य हुए है और कई जारी है। विरासत के साथ विकास, इसी संकल्प के साथ बून्दी को संवारने का हमारा लक्ष्य है। चाहे खेल हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पर्यटन हो या बुनियादी ढांचा हो, आने वाले समय में बून्दी की तस्वीर बदलने वाली है।

निरन्तर बेहतर हो रही रेल कनेक्टिविटी

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। बीते 11 वर्षों में कोटा–बूंदी क्षेत्र में प्रमुख और उप-नगरीय रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है। नई रेल सेवाओं और मेमू ट्रेनों के संचालन से आवागमन आसान हुआ है। बूंदी में वंदे भारत के ठहराव से पर्यटन को बल मिलेगा। कोटा, रामगंजमंडी, मोड़क, केशवरायपाटन, बूंदी, कापरेन, दीगोद और अरनेठा जैसे स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है।

यह भी पढ़े: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिला आरक्षण का लाभ

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

बून्दी रेलवे स्टेशन को 8.15 करोड़ की लागत से आधुनिक स्वरूप दिया गया है। जिसमें सुविधा, सुंदरता और विरासत का समन्वय दिखाई देता है। भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, स्वच्छ मॉडर्न टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। स्टेशन को पूरी तरह दिव्यांगजन-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि सभी यात्रियों को सहज, सुरक्षित और आधुनिक परिवेश में यात्रा का अनुभव मिल सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mineral department took big action against illegal mining, seized resources and imposed fine of lakhs

अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, संसाधन जप्त कर लगाया लाखों का जुर्माना