बूंदी। केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवा को बेचने के मामले में नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीबनवां रोड़ स्थित बायोलैब रेमेडीज संचालक अंकित पालीवाल को गिरफ्तार (Biolab Remedies operator Ankit Paliwal arrested) किया है। नारकोटिक्स के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) पिछले दो दिनों से शहर में रहकर कार्रवाई को अंजाम दे रही थी, रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बायोलैब रेमेडीज संचालकों से पूछताछ की उसके बाद अंकित पालीवाल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
थाना अधिकारी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध कोडीन दवाओं का बड़ा स्टॉक बरामद (Large stock of banned codeine drugs recovered) हुआ है जिसमें पूछताछ के दौरान पता चला कि यह दवा बूंदी की एक फर्म द्वारा भेजी गई। जांच के टीम ने बाद बूंदी आकर कार्यवाही की है। जानकारों का कहना है कि इस फर्म में दो अन्य लोग भी शामिल हैं जो फर्म में पाटनर है पर पुलिस द्वारा एक ही जने को गिरफ्तार किया गया।
चिकित्सको का कहना हैं कि कोडिंन खांसी की दवा में काम करता (Codeine works in cough medicine) है। इसे चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं लेना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है इसके अधिक सेवन से मरीज या व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है। केंद्र सरकार द्वारा आदेश है कि कोई भी मेडिकल संचालक बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रेप्शन के यह दवा मरीज को ना दे। कई बार नशेडी स्मेक, गांजा नही मिलने पर इसका सेवन करते है। पुलिस द्वारा अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह कार्रवाई कोडिंन के साथ-साथ अन्य किसी नशीली दवा के लिए भी हुई है।
ड्रग कंट्रोल अधिकारी, बूंदी रोहिताश नागर ने कहा कि नारकोटिक्स विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बूंदी की एक मेडिकल फर्म पर कार्रवाई की गई है इसकी विस्तृत जानकारी अभी पता नहीं चली है। कार्यवाही टीम द्वारा हमसे सहयोग भी नही लिया गया। हालांकि कार्यवाही की जानकारी हैं।
यह भी पढ़े: PM मोदी के विकसित भारत कैंप पहुंचे शख्स ने की पत्नी की डिमांड, वजह जानकर अधिकारी हैरान
सदर थाना अधिकारी, अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि नारकोटिक विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। छत्तीसगढ़ से आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस जाप्ता मांगा था जो उन्हें उपलब्ध करा दिया गया, पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। आगे की कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी।