in

कोटा में ऑटो चालको ने की व्यापारी के साथ मारपीट, हुआ चोटिल, पुलिस मौके पर पहुंची

Auto drivers beat up businessman in Kota, he got injured, police reached the spot

कोटा। ऑटो चालको द्वारा दुकान एवं मकान के दरवाजों के आगे ऑटो खड़े करने के विवाद का मामला (Auto parking dispute case) सामने आया है। इस विवाद में एक व्यापारी से अभद्रता व हाथापाई (Misbehavior and scuffle with a businessman) हुई है। जिसमें व्यापारी चोटिल हुआ है।

जानकारी के अनुसार विजय मार्केट व्यापार संघ (Vijay Market Trade Association) के व्यापारी अंशुल गोयल की सांवरिया गारमेंट के नाम से बाजार में शॉप है। विजय मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष एवं अन्य व्यापारियों ने ऑटो चालको द्वारा मारपीट की जानकारी होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी (Division President Pankaj Bagri) को देते हुए बताया कि आए दिन ऑटो चालक दुकान एवं मकान के दरवाजों पर ऑटो खड़े कर देते हैं, मना करने पर व्यापारियों से गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू होते हैं, काफी समय से ऐसा चलता आ रहा है।

इसी तरह आज व्यापारी अंशुल गोयल ने जब ऑटो रिक्शा हटाने के लिए ऑटो चालक से बोला तो उसने अंशुल जैन के साथ मारपीट की। व्यापारी इकट्ठे हुए तो वह अपना ऑटो छोड़कर भाग गया। बाद में उसके साथी इकट्ठे होकर वहां आए एवं दोबारा से व्यापारी के साथ मारपीट करके ऑटो रिक्शा लेकर चले गए, व्यापारी के हाथ में चोट आई है।

सूचना मिलने पर संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी घटनास्थल पर पहुंचे एवं इसकी जानकारी उन्होंने मकबरा थानाधिकारी लइक अहमद को दी। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इस अवसर पर व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़े: बूंदी में नार्काेटिक विभाग की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बायोलैब रेमेडीज संचालक किया गिरफ्तार

संभागीय अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने कहा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए इंतजाम किए जाएं। आगे से यदि किसी व्यापारी के साथ कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारियों पर इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिससे पुलिस टीम को भी अवगत करा दिया। पुलिस टीम ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओ पर अंकूश लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mineral Department's action against illegal mining and extraction, fine of Rs 6.27 lakh imposed

अवैध खनन व निर्गमन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 6.27 लाख का लगाया जुर्माना

Change in BJP organization, Chandrashekhar's departure from Rajasthan, got the responsibility of Telangana State General Secretary.

भाजपा संगठन में बदलाव, चंद्रशेखर की राजस्थान से विदाई, तेलंगाना प्रदेश महामंत्री की मिली जिम्मेदारी