in ,

बूंदी: दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से तोड़ी सोने की चैन, पीड़िता ने बदमाशों से ली टक्कर, पत्थर मार भगाया

Bundi: Miscreants broke the gold chain around a woman's neck in broad daylight, the victim fought with the miscreants and drove them away with stones.

बूंदी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पेच ग्राउंड से गुरूवार को महावीर कॉलोनी निवासी एक महिला के गले से बाईक सवार तीन बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने का मामला (A case of chain snatching from the neck of a woman by three miscreants riding a bike) सामने आया है। महिला ने बदमाश युवक से जमकर मुकाबला किया जिसके चलते चैन के दो टूकडें हो गए। जिसमें से एक टूकडा महिला के हाथ में रह गया। इस वारदात में महिला के गले में नाखुन और हाथ में चोट के निशान आए हैं। महिला के गले में 16 ग्राम की सोने की चेन थी जिसमें से आधे से ज्यादा हिस्सा करीब 10 ग्राम का बदमाश लूट कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

जानकारी के मुताबिक पीडित महिला माफिया बानो (55) पत्नी इकबाल अब्बासी निवासी महावीर कॉलोनी गुरूवार दोपहर 3 बजे के करीब बहादुर सिंह सर्किल पोस्ट ऑफिस के बाहर से सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थी, इसी दरमियान पेच ग्राउंड में गाड़ियां लोहारो की टापरियों के निकट पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए जिन्होने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जिसमें से काली शर्ट पहने एक युवक उतरा और उसने महिला के गले पर झपट्टा मार दिया।

इस झपट्टे में बदमाश के हाथ में महिला का दुपट्टा आ गया और महिला नीचे गिर गई। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश एक बार फिर महिला के गले की तरफ लपका और उसके गले से चेन खींचने लगा, महिला ने भी गले में पहनी चैन को जोर से पकड़ लिया। इस छिना झपटी में चेन टूट गई और आधे से ज्यादा हिस्सा बदमाश के हाथ में चला गया, बदमाश उस चैन के टुकड़े को लेकर कुछ आगे बढ़ा और फिर जब उसने चैन को टूटा देखा तो फिर तीसरी बार महिला की तरफ बढ़ने लगा, लेकिन जब बदमाश महिला के करीब आने लगा तो महिला ने पास पड़े पत्थर उठाकर बदमाश की तरफ फेकना शुरू कर दिया। जिससे वह बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

पीडित महिला ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए थे, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के लगभग थी जिसमें से चेन खींचने वाले युवक ने काली शर्ट और जींस पहन रखी थी मुंह पर रुमाल बांध रखा था इससे वह उनका चेहर देख नहीं पाई। जो दो युवक उसके साथी थे वह बाइक स्टार्ट करके वहीं खड़े हुए थे। महिला के पत्थर फेंकने के बाद वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दोपहर का समय होने के कारण वारदात स्थल पर उस वक्त किसी आवाजाही नही थी।

यह भी पढ़े: अवैध खनन पर गिरी गाजः जब्त वाहनों की बिना जांच केस डायरी बनाए किया रिलीज, डाबी के तत्कालीन रेंजर सस्पेंड

घटना के तुरंत बाद पीडित महिला कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंप दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Crackdown on illegal mining: Seized vehicles released without investigation, case diary prepared, then Dabi ranger suspended

अवैध खनन पर गिरी गाजः जब्त वाहनों की बिना जांच केस डायरी बनाए किया रिलीज, डाबी के तत्कालीन रेंजर सस्पेंड

After drinking alcohol, two friends started pressurizing a young man for oral sex, when he did not agree, he committed murder.

शराब पीने के बाद ओरल सेक्स का युवक दबाव बनाने लगे दो दोस्त, बात नहीं मानी तो कर दिया मर्डर