बूंदी। जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गुंवार गांव में स्थित एक बाड़े में बनी टपरी में शुक्रवार दोपहर आग लगने से टपरी के अंदर सो रहे (Sleeping inside a hut that caught fire) देवीलाल व उसके सात माह का पुत्र पवन झूलस गए (Seven month old son Pawan got burnt)। आग से झूलसे पवन की उपचार के लिए ले जाते रास्ते में मौत हो गई। जबकि देवीलाल का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार किया रहा है।
नमाना थाने के एएसआई राकेश शर्मा ने बताया कि देवीलाल भील अपने बाड़े में बनी टपरी में पुत्र के साथ सो रहा था। अचानक आग की चारों ओर लपटें उठने लगी। जैसे ही देवीलाल अपने सात माह के पुत्र पवन के साथ बाहर निकला। आग से दोनों ही झुलस गए। परिजन देवीलाल व पुत्र पवन को उपचार के लिए बूंदी जिला अस्पताल लेकर गए। इस बीच रास्ते में ही पवन ने दम तोड़ दिया। जबकि पिता देवीलाल का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक मासूम का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बाड़े में आग कैसे लगी, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: शराब पीने के बाद ओरल सेक्स का युवक दबाव बनाने लगे दो दोस्त, बात नहीं मानी तो कर दिया मर्डर
हादसे से पहले मृतक बच्चे की मां पति व पुत्र को टपरी में छोड़कर दूध व अन्य सामग्री लेने गांव में दुकान पर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो पूरी टापरी में आग की लपटें उठ रहीं थी। जबकि उसका पति देवीलाल बच्चे को गोद में उठाकर बाहर निकल रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि जो दूध वह बच्चें के लिए लेकर आ रही है अब उसे पिला भी पाएगी या नहीं। आग से झूलसे अपने अचेत बच्चे को देखकर मां भी अचेत हो गई।