in

चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे रहेगी ठप्प, केंडल मार्च आज, IMA एवं सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन

Medical services will remain halted for 24 hours, Kendall March today, IMA and serving doctors association gave memorandum

बून्दी। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद कि गई नृशंस हत्या के विरोध में चिकित्सकों में रोष व्याप्त हैं। उक्त घटना के विरोध में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व सेवारत चिकित्सा संघ के बैनर तले बूंदी के चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आईएमए सचिव डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान सेवारत चिकित्सा संघ ने शुक्रवार को प्रातः 8 से 9 बजे तक पेनडाउन हड़ताल रखी।

शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक चिकित्सा सेवाएं रहेगी ठप्प
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के चिकित्सक 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगे। बुधवार रात्रि को आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए आईएमए सचिव डॉ. गोविंद गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों के प्रति हिंसा की घटना को देखते हुए शनिवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।

घायलों का इलाज किया जाएगा, लेकिन नियमित ओपीडी बंद रहेगी और ना ही कोई वैकल्पिक सर्जरी की जाएगी। आईएमए ने कहा कि यह बंदी उन सभी क्षेत्रों में रहेगी जहां भी आधुनिक चिकित्सा चिकित्सक सेवा प्रदान कर रहे हैं। आईएमए को अपने डॉक्टरों के उचित मुद्दे के प्रति राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता है। हम बस चिकित्सकों की सुरक्षा चाहते हैं।

यह भी पढ़ेमध्यप्रदेश से डिग्गी पहुंची 25वीं पदयात्रा, ध्वज चढ़ाने के साथ हुआ श्री कल्याणजी महाराज के लक्खी मेले का समापन

कैंडल मार्च होगा आज
कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हत्या की घटना सहित आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर हुए हमले के विरोध में आज शनिवार को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह कैंडल मार्च आजाद पार्क से शुरू होकर केएनसिंह चोराहा, सब्जी मंडी रोड, कोटा रोड़, एक खंबे की छतरी होते हुए अहिंसा सर्किल पर समाप्त होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

25th Padyatra reached Diggi from Madhya Pradesh, Shri Kalyanji Maharaj's Lakhi Fair ended with flag hoisting.

मध्यप्रदेश से डिग्गी पहुंची 25वीं पदयात्रा, ध्वज चढ़ाने के साथ हुआ श्री कल्याणजी महाराज के लक्खी मेले का समापन

‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign will prove helpful in environmental protection by preventing global warming – Minister of State for Energy

‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान ग्लोबल वार्मिंग के रोकथाम कर पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा – ऊर्जा राज्यमंत्री