बूंदी। ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में अपनी भूमिका निभाकर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे। नागर शुक्रवार को डाबी में आयोजित ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री ने कहा कि हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पेड़ अच्छी संख्या में होने से बारिश अच्छी होगी, और तापमान भी कम रहेगा। साथ ही पानी की भी कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान ग्लोबल वार्मिंग के रोकथाम कर पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि 7896 करोड़ की लागत से नए जीएसस बनाने के साथ ही पुरानी लाईनों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए योजना बनाकर क्रियान्विति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य में 225 हजार करोड़ के नए संयंत्र बनेंगे। आने वाले तीन सालों में प्रदेश अन्य राज्यों को बिजली देने में सक्षम हो जाएगा।

ग्रीन एनर्जी के कई फायदे
राज्यमंत्री नागर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। पीएम सूर्यघर योजना में 3 किलो सोलर वाट लगाने पर 78 हजार की सबसिडी का प्रावधान किया गया है। इसमें 350 यूनिट बिजली निःशुल्क मिल रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में भी सोलर प्लांट लगाने के कार्य को प्राथमिकता दी जावे। राज्य सरकार ने इसके लिए निर्धारित लोड में वृद्धि करते हुए इसे 200 प्रतिशत कर दिया है। इससे बिजली सस्ती मिलेगी और पर्यावरण को लाभ होगा। साथ ही लाइन पर पड़ने वाले लोड में भी कमी आएगा।

श्री गौपाल गोशाला में किया पौधारोपण
ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने पराणा गांव स्थित श्री गोपाल गौशाला में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ नाम के नाम’ अभियान के तहत पीपल का पेड़ लगाया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में स्थापित गोबर गैस प्लांट अवलोकन किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने सूतडा गांव में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ (ICICI Bank branch opened) भी किया।
ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं
राज्यमंत्री नागर ने इस दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से डाबी सीएचसी को ट्रोमा सेंटर में क्रमोन्नत करने, सेण्ड स्टोन मंडी बनाने, रीको की स्थापना तथा डाबी सीएचसी में महिला चिकित्सक लगाने की बात कही।

यह भी पढ़े: चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे रहेगी ठप्प, केंडल मार्च आज, IMA एवं सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में तालेडा उपखण्ड अधिकारी एचडी सिंह, यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसायटी डाबी अध्यक्ष नियाज अहमद निक्कू, सचिव प्रमोद जैन, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, बून्दी सेण्ड स्टोन माइंस ऑनर विकास समिति सचिव अशोक जैन, बरड़ सेण्ड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसायटी डाबी उपाध्यक्ष मुन्ना खान मंसूरी, विश्वनाथ शर्मा, नेवालाल भड़क, शम्भु सिंह सोलंकी, युवराज राठौर, मोहनलाल प्रजापत, मोहनलाल गुर्जर, राधेश्याम बैरागी, ओमप्रकाश राठौर, संजय पोखरणा, शिवराज बैंस, बंशीलाल राठौर, राजेश पोखरणा, चांदमल पोखरणा, गोपाल धाकड़, विक्रम सिंह हाड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।