in

अभिभाषक परिषद कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह सम्पन्न

Oath taking ceremony of Advocate Council Executive and senior advocate felicitation ceremony completed

बून्दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिभाषक परिषद की कार्यकारीणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति समीर जैन एवं न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास का माला पहनाकर व साफा बांधकर और मेमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान ऐसे वरिष्ठ अधिवक्तागण (senior advocates) जिनका अनुभव 25 वर्ष एवं उससे अधिक है तथा ऐसे अधिवक्तागण जिनका वकालात अनुभव तो 25 वर्ष का नही है लेकिन आयु 70 वर्ष की हो चुकी है का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने मंच के माध्यम से अनुरोध किया नवीन न्यायालय भूमि के पास में शेष 25 बीघा ज़मीन को मिनी सचिवालय के लिय आवंटित करवाकर मिनी सचिवालय बनाया जाए।

न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास ने कहा कि जो पूर्व में नवीन न्यायालय के लियें प्रयास किए वो अब सार्थक हो। मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति समीर जैन ने कहा कि मुझे ख़ुशी है न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास जी ने जो बूंदी में नवीन न्यायालय बनाने का सपना देखा उसका जिम्मा मुझे सोपा। शपथग्रहण व सम्मान समारोह (Oath taking ceremony and honor ceremony) में अभिभाषक परिषद के समस्त अधिवक्ताओ ने हिस्सा लिया।

मंच संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। समारोह में पोक्साो न्यायालय न. 1 सलीम बदर, पोक्शो न्यायालय न. 2 बालकृष्ण मिश्रा, एमएसीटी न. 2 नीरजा दाधीच, पारिवारिक न्यायालय सुमन गुप्ता, एस सी एस टी न्यायालय डा. संजय कुमार गुप्ता, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सरिता मीणा, एडीजे न.1 विवेक शर्मा, एडीजे न.2 मीनाक्षी मीना, सीजेएम सृष्ठी चौधरी, ए सी जे एम बूंदी ममता, जे एम बूंदी आदित्य वशिष्ठ, बूंदी जे एम न. 1 सिद्धांत सक्सेना, बूंदी जे एम न. 2 यशस्वी शर्मा, बूंदी जे एम न. 3 वृष्टि विज न्यायाधीश इस मोके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे रहेगी ठप्प, केंडल मार्च आज, IMA एवं सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन

इस दौरान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गॉड, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लाठी, पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नईम हुसैन, अजय सिंह मीणा, जितेन्द्र कुमार जैन व उमशंकर नागर सहित अधिवक्ता पदम् कुमार कासलीवाल, राजेंद्र जैन, कैलाश गुप्ता, हरीश गुप्ता, रामदत्त शर्मा, राजीव लोचन गोत्तम, राजकुमार दाधीच, राजकुमार माथुर, योगेश यादव, शिव तोषणीवाल, भीमराज गोचर, महावीर मीना, आशुतोष शर्मा,कैलाश नामधरानी, रवि शर्मा, रामनारायण मीना, अमर सिंह, गीतेश पंचोली, एजाज़ रिजवी, शिफाउलहक, सरीफ मोहम्मद, भूपेन्द्र सहाय सक्सेना, अनुराग शर्मा, कृष्णदत्त शर्मा, भीम राज गोचर आदि मोजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

What happened near Balaji temple that the villagers gave a memorandum to the minister in charge and made a big demand!

बालाजी मंदिर के पास ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर रख दी बड़ी मांग!

Tonk's daughter Hamna Khan selected in world's number one university, received invitation from Loughborough University of England

टोंक की बेटी हमना खान का दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी में चयन, इंग्लैंड की लॉफबरो यूनिवर्सिटी से मिला निमंत्रण