in

देवर के प्यार में पागल विवाहिता ने अपने जीजा को दी 60 हजार रुपये की सुपारी, फिर हुआ खूनी खेल

Married woman, madly in love with her brother-in-law, gave a betel nut worth 60 thousand rupees to her brother-in-law, then a bloody game happened.

उदयपुर। राजस्थान के सलूम्बर जिले में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसका छोटा भाई शामिल थे। मृतक की पत्नी ने जीजा को 60 हजार रुपये सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस ने हत्या की मास्टरमाइंट पत्नी, देवर और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी और उसके देवर के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

लसाडिया थानाधिकारी हर्षराज शक्तावत ने बताया कि मंगलवार को देलाराम (35) पुत्र रगला की गला रेतकर हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया (After slitting the throat, the body was thrown into the drain) था। मृतक मजदूरी करता था और 7-8 दिनों से घर ही था। मामला दर्ज करने के बाद तकीनीकी अनुसंधान और पूछताछ के आधार पर पत्नी सीता मीणा को हिरासत में लेकर सख्ती से की गई पूछताछ में उसने बताया कि देवर लालूराम से उसके प्रेम संबंध थे (She had a love affair with brother-in-law Laluram) और वो शादी करना चाहते थे, लेकिन पति उनके बीच रोड़ा बन रहा था।

आरोपी सीता मीणा (30) ने पुलिस को बताया कि इसके लिए उसने जीजा को 60 हजार रुपये की सुपारी (Betel nut worth Rs 60 thousand to brother-in-law) और देवर लालूराम के दो दोस्तों को शामिल कर पति की हत्या करवा दी। फिलहाल वो दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी गिरफतारी का प्रयास कर रही है।

एसपी राजेश यादव ने बताया कि मृतक देलराम की पत्नी सीता मीणा के अपने सगे देवर लालू राम से 6-7 साल से प्रेम संबंध थे। पति की हत्या के लिए सीता मीणा ने बहन के पति आलू राम को भी साजिश में शामिल किया और उसे 60 हजार रुपए में देला की हत्या की सुपारी दी।

यह भी पढ़े : तालाब में पहले मिली युवती की लाश, फिर दोपहर में तैरता मिला युवक का शव, मच गया हड़कंप

तीनों आरोपियों ने साजिश के तहत फोन कर देलराम को धरियाबाद बुलाया, फिर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और मौका देख धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और लाश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

10 crore fine on illegal mining in Ramganjmandi, ADM Tanwar held it wrong!, Joint Secretary again changed the decision?

रामगंज मंडी में अवैध खनन पर 10 करोड जुर्माना, ADM तवंर ने गलत ठहराया!, संयुक्त सचिव ने फिर बदला निर्णय?

Father-in-law did love marriage, Panchayat gave such punishment to daughter-in-law, this case will surprise you!

ससुर ने किया प्रेम विवाह, पंचायत ने बहू को दी ऐसी सजा, हैरान कर देगा ये मामला!