बूंदी। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई बस्तियां जलमग्न (Many settlements submerged) हो गई, सड़के दरिया बन गई। पिछले 24 घंटे के अंदर बूंदी तहसील क्षेत्र में साडे 7 इंच बारिश रिकोर्ड की गई। जिले में सर्वाधिक हिंडोली में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, लगातार झमाझम बरसात के चलते जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को जिले के सभी निजी और राजकीय विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

बहीं कारें, बैंड गाड़ी, बाईक, युवक बाल-बाल बचा
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते बूंदी के जेत सागर तालाब व नवल सागर तालाब लबालब (Bundi’s Jet Sagar Pond and Naval Sagar Pond are overflowing) हो गए। दोनों से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। नवल सागर तालाब से पानी निकासी के चलते चारभुजा मंदिर से लेकर सदर बाजार, चौमुखा बाजार, नागदी बाजार, से मीरा गेट तक पानी तेज रफतार से बहता रहा। इस बीच यहां तीन कार, एक बाईक और एक बैंड गाड़ी पानी के बहाव के साथ बह गई। वहीं एक दुकान का काउंटर व एक युवक भी पानी में बहा। लेकिन युवक किसी तरह सुरक्षित बच निकला। सदर बाजार और नगदी बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया है।
कई घरों में भरा पानी, कॉलोनियां जलमग्न
लगातार बारिश और जेतसागर और नवल सागर से पानी की निकासी के चलते शहर की जवाहर कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, दरेशाह कॉलोनी, शास्त्री नगर कॉलोनी जलमग्न हो गई। कई घरों में पानी भर गया, तो कई लोग अपने घर छोड़कर रात को ही अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घर चले गए। गुरूनानक कॉलोनी तलाई मोहल्ला में भी कई घरों में पानी भर गया, लोगो के बिस्तर और खाने-पीने के सामान खराब हो गए। लंका गेट रेतवाली महादेव के पास रामचंद्र कुमावत का कच्चा ढ़ह गया, जिसके चलते उसे परिवार सहित पड़ोस के मकान में शरण लेनी पड़ी।
सड़कें पानी से लबालब
नैनवा रोड बहादुर सिंह सर्किल से लेकर पुलिस लाइन रोड तक सड़कें पानी से लबालब हो रही है। पुलिस लाइन चौराहा तालाब बन चुका है। यहां पानी की निकासी नहीं होने से पुलिस लाइन के अंदर भी पानी भरा हुआ है। देवपुरा और छत्रपुरा क्षेत्र में भी कमोबेश इसी प्रकार के हालात बने होने की जानकारी सामने आयी है। भारी बारिश के चलते बाल चंद पाड़ा स्थित गंभीर नाग पाश के गणेश जी, ब्रह्मांडेश्वर गौशाला, बोहरा कुंड, अभय नाथ महादेव, मंशापूर्ण मंदिर में भी पानी भर गया है। हाईवे सहित गली मोहल्लों में पहाड़ो से बहकर आई सिल्ड जमा हो गई है।

कई मार्ग हुए अवरूद्व
लगातार बारिश के कारण गुढ़ा बांध का जलस्तर 25 फिट तक पहुंच चुका है, वही बूंदी नैनवा मार्ग पर पड़ने वाले नाले पर 5 फिट पानी की आवक होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। जिले की कई नदीयों और तालाबों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तालेड़ा उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बाजड़ खाल में उफान आ गया। जिससे बूंदी, तालेड़ा और के.पाटन सहित कई गांवों का संपर्क कट गया है। इसी प्रकार लाखेरी क्षेत्र गांव छप्पनपुरा गत् रात हुई तेज बारिश की वजह से दिव्यांग ओम प्रकाश मीणा घर डह गया। परिजनों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
नहाते समय पानी में बहने से हुई बालक की मौत
सोमवार दोपहर बाद चीनू उर्फ फेजान (13) पुत्र कदीर निवासी बालापुरा, बालापुरा पुलिया के पास नहाने गया था, पैर फिसलने बालक के बह गया। सूचना पर दबलाना थाना अधिकारी मनोज सिकरवार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया था, उससे पहले ही ग्रामीणों ने उसके शव को निकाल लिया।
यह भी पढ़े : राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल

जिला कलेक्टर ने लिया जल भराव स्थिति का जायजा
बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा सुबह से ही क्षेत्र के दौरे पर निकले और जल भराव स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने सुबह जेत सागर तालाब और वहां से हो रही पानी की निकासी को देखा। इसके बाद नैनवा रोड, बहादुर सिंह सर्किल मार्ग का अवलोकन कर नवल सागर तालाब व देवपुरा क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने पानी के बहाव वाली जगहो पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने, सड़कों पर बारिश से जमा मलबा हटाने, बारिश के दौरान टूटे हुए विद्युत पोल को शीघ्र दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बालचंदपाडा क्षेत्र में स्थित ब्रह्माण्डेवर गौशाला का भी निरीक्षण और गौवंश को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि गौशालाओं में गौवंश को सुरक्षित रखने की दृष्टि से गौशालाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जावे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बूंदी को निर्देश दिए कि जल बहाव के क्षेत्रों की पूर्ण निगरानी रखें। इस दौरान उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, नगर परिषद के अधिकारी सहित बूंदी कोतवाली थाना पुलिस मौजूद रही।