3 मोबाईल फोन, 4 एटीएम, 3 पासबुक डायरियाँ, चैकबुक, एक रॉयल इनफील्ड बाईक जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बूंदी। ऑपरेशन साईबर स्टाईक अभियान के तहत साईबर अपराधियों ठगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत तेलंगाना के व्यक्ति के साथ हुई 1 लाख 46 हजार 289 रूपये की ठगी के मामले में साईबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गैंग के दिलखुश मीणा को जयपुर से गिरफ्तार कर 3 मोबाईल फोन, 4 एटीएम, 3 पासबुक डायरियां, चैकबुक, एक रॉयल इनफील्ड बाईक जप्त की है।
मामले में साईबर थानाधिकारी दयाराम पुलिस निरीक्षक के नेतत्व में किरदार अहमद उ.नि., श्याम सुन्दर म.उ.नि., मुकेन्द्रपाल सिंह हैड कानि., शैलेन्द्र सिंह कानि., सुभाष चंद कानि, लालसिंह कानि०चालक साईबर थाना बूंदी व बाबूलाल कानि, पुलिस लाईन बूंदी की टीम को साईबर अपराध से संबंधित घटनाओं पर प्रकरण पंजीबद्ध कर साईबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए टीम को इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने दिये।
इसपर साईबर विशेषज्ञ मुकेन्द्रपाल सिंह हैड कानि द्वारा प्रदत्त तकनीकी सूचनाओं के आधार पर साईबर क्राईम पोर्टल, जेएमआईएम पोर्टल पर प्राप्त सूचना के पीडित गंगाधरी राजु निवामी गांधीनगर हनमकोंडा थाना मुवेदर जिला वारंगल तेलंगाना राज्य के साथ 1लाख 46 हजार 289 रूपये के फ्रॉड से संबंधित करने वाले साईबर अपराधी द्वारा फ्रॉड कॉल, विमिंग द्वारा 25 जून 2024 को किया जाना व अपने खाते मे फोन पे पर 1लाख 46 हजार 289 रूपये डलवाना पाया जाने व उक्त संदिग्ध की लोकेशन जयपुर में आने से टीम द्वारा जयपुर में सांगानेर व प्रतापनगर थाना क्षेत्रों की कॉलोनियों में गहन तलाश कर एक मकान मे संदिग्ध की मौजूदगी की जानकारी होने टीम द्वारा स्थानीय थानाधिकारी से पुलिस सहायता से दबिश देकर संदिग्ध साईबर अपराधी दिलखुश मीणा पुत्र शिवजीलाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी हाल किरायेदार तिरूपति विहार कॉलोनी प्रतापनगर जयपुर पूर्व को डिटेन कर थाना लाये जिसमे गहन पुछताछ करने पर मुल्जिम दिलखुश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भारत के समस्त राज्यो में ऑनलाईन ठगी का कार्य करना स्वीकार किया और उपरोक्त साइबर ठगी को भी अपनी गैंग द्वारा करना स्वीकार किया है। इसी दौरान उक्त साईबर अपराधी दिलखुश मीणा के विरूद्ध थाना इन्द्रगढ पर दर्ज प्रकरण पंजीबद्ध होने से सोमवार को बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफतार किया गया है। मुलजिम के कब्जे से बरामदशुदा बैंक पास बुकों, एटीएम/डेबिट कार्डों चैक बुक, तीन मोबाइलों व एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। इसमे गहन पुछताछ में और भी कर्ड वारदातें खुलने की संभावनाएं है।
तरीका वारदात –
उक्त अपराधी बडे ही शातिर और चालक है ये लोग फेस बुक और इन्टाग्राम पर अतिरिक्त कमाई का लालच देकर पैसे चार पांच गुना करने के नाम पर टेलीग्राम/वाटसअप ग्रुप के माध्यम से आईडी बनवाकर लोगो से साइबर ठगी करते है और फिर राशी को विभिन्न खातो में स्थानान्तरित कर लेते है।
गिरफतार अभियुक्त –
दिलखुश मीणा पुत्र शिवजी लाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी हाल किरायेदार तिरूपति विहार कॉलोनी प्रतापनगर जयपुर पूर्व-
यह भी पढ़े : दौसा: पैसे के बदले अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस की अपील-
नये-नये तरीके अपनाकर माइबर ठगी की जाती है। अतः किमी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया व फोन कॉल के माध्यम से किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाए तो झांसे में नही आए तथा साइबर ठगी के शिकार हो जाने पर तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए एवं नजदीकी पुलिस थाना / साइबर थाने पर सम्पर्क करें।