in ,

KKR vs SRH, IPL 2024 Final : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता तीसरा खिताब, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार

Kolkata Knight Riders won the third title, Sunrisers Hyderabad had a shameful defeat in the final.

चेन्नई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाल मचा दिया है। उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर तीसरा खिताब जीत लिया है। यह मैच रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जो एकतरफा रहा।
फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को केकेआर के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का आसान टारगेट दिया था।

इसके जवाब में केकेआर टीम ने 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया। टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

2012 और 2014 में भी खिताब जीत चुकी KKR
बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। यह केकेआर टीम का चौथा फाइनल रहा, जिसे अपने नाम कर कोलकाता ने तीसरा खिताब जीत लिया है।

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने अब तक एक ही बार खिताब जीता है। उसने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 सीजन जीता था, तब फाइनल में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। 2009 में भी हैदराबाद टीम ने खिताब जीता था, लेकिन तब उसका नाम डेक्कन चार्जर्स था और फ्रेंचाइजी के मालिक (गायत्री रेड्डी) भी अलग ही थे।

हैदराबाद टीम ने फाइनल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
मुकाबले में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके साथ ही हैदराबाद टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

हैदराबाद टीम IPL इतिहास के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चेन्नई टीम ने इससे पहले 2013 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे, यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था।

स्टार्क-हर्षित के साथ रसेल की गेंदबाजी का कहर
मौजूदा फाइनल मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए। उनके सामने हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। कोलकाता के खिलाफ मैच में SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके हैं।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके। उनके बाद हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए। जबकि केकेआर टीम के लिए तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 All Squad Full list: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों के स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट

हैदराबाद के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 19 मैच अपने नाम किए। जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Action in Rajasthan after Gujarat accident, 6 game zones sealed in Jaipur, inspection in Kota and Sriganganagar.

गुजरात हादसे के बाद राजस्थान में एक्शन, जयपुर में 6 गेम जोन सीज, कोटा और श्रीगंगानगर में निरीक्षण

Heat wave wreaks havoc on the border, BSF jawan made omelette on sand, baked papad on the bonnet, this message

बार्डर पर हीट वेव का कहर, BSF जवान ने रेत पर बनाया ऑमलेट, बोनट पर पापड़ सेंक दिया ये संदेश